Jolly Llb 3 Box Office Collection Day 4: ‘हाउसफुल 5’ के तीन महीनों बाद अभिनेता अक्षय कुमार की एक और फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी में वह अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं और यह ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला। पहले वीकेंड पर ही मूवी ने 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया और अब इसके सोमवार की कमाई भी सामने आ गई है। हालांकि, मंडे टेस्ट में यह कॉमेडी मूवी फेल हो गई है।
यह भी पढ़ें: ‘लड़कों से चिपकी रहती हैं’, अहाना कुमरा ने धनश्री वर्मा के लिए कही ऐसी बात, सुनकर रो पड़ीं कोरियोग्राफर
मंडे को नहीं चला ‘जॉली एलएलबी 3’ का जादू
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और राम कपूर स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 19 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक दी थी। इस मूवी में कॉमेडी के साथ-साथ किसान आत्महत्या जैसा गंभीर मुद्दा भी दिखाया गया। इसकी वजह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा खासा कारोबार किया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 12.5 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन शनिवार को 20 करोड़ का बिजनेस किया। फिर तीसरे दिन इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान भी मल्टीस्टारर फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस किया और 21 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, नॉन वीकेंड पर सुभाष कपूर की यह फिल्म अपना जादू बरकरार नहीं रख पाए। सोमवार को इसकी कमाई धड़ाम से गिर गई और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसके साथ इसका कुल बिजनेस 59 करोड़ का हो गया है।
बता दें कि ‘जॉली एलएलबी’ के पहले पार्ट में अरशद वारसी थे, जिसमें हिट एंड रन से जुड़ा मुद्दा दिखाया गया था। इसके बाद दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए और उसमें फर्जी एनकाउंटर केस दिखाया गया था। दोनों ही पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया और अब तीसरी किस्त में दोनों जॉली एक साथ नजर आए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: कुनिका और फरहाना में हुई खटपट, फूट-फूटकर रोने लगीं नीलम