Jolly Llb 3 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि तीन दिन में ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है। फिल्म की दमदार कहानी, बेहतरीन कॉमेडी और स्टार्स का अभिनय का जादू लोगों पर चल गया है।
पहले दो दिनों में यह मूवी अच्छा खासा बिजनेस कर चुकी है और अब रविवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। ‘जॉली एलएलबी 3’ के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस मूवी को रविवार की छुट्टी का कितना फायदा मिला है और पहले वीकेंड में इसका कुल कलेक्शन कितना हो गया है।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट से भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर को झटका, पीएम मोदी से जुड़ा है मामला
रविवार को ‘जॉली एलएलबी 3’ ने छापे नोट
‘जॉली एलएलबी 3’ में किसान आत्महत्या का मुद्दा दिखाया गया है। इसके साथ ही तीसरे पार्ट में पहले और दूसरे दोनों जॉली एक साथ दर्शकों को दिखाई दिए। ऐसे में एक गंभीर मुद्दे के साथ डायरेक्टर सुभाष कपूर कॉमेडी का तड़का लगाना नहीं भूले और ये चीज अब लोगों को अच्छी लग रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं और तीन दिन में इस मूवी ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 53.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन 12.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को मूवी ने 20 करोड़ का बिजनेस किया था और अब तीसरे दिन फिल्म ने 21 करोड़ कमा लिए हैं। सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। विदेशों में इस फिल्म ने दो दिन में 50 करोड़ कमा लिए हैं।
इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड
पहले वीकेंड के बाद अब ‘जॉली एलएलबी 3’ ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अक्षय की फिल्म ‘रुस्तम’ ने पहले वीकेंड में 50.42 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा ‘हाउसफुल’ ने 29.80 करोड़, ‘हाउसफुल 2’ 42.50 करोड़ और ‘हाउसफुल 4’ 46.50 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसे में यह फिल्में अब ‘जॉली एलएलबी 3’ से पीछे रह गई है।