Jolly Llb 3 Box Office Collection Day 2: कोर्ट रूम ड्रामा फ्रेंचाइजी ‘जॉली एलएलबी’ की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर यह मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई है और इसने हर किसी का दिल जीत लिया है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन यह अपनी ही फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई थी और अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने शनिवार को कितनी कमाई की है।

शनिवार को अक्षय-अरशद की मूवी ने लगाई छलांग

‘जॉली एलएलबी 3’ में इस बार किसान आत्महत्या का मुद्दा दिखाया गया है। इसके साथ ही बीच-बीच में दर्शकों को भरपूर कॉमेडी का डोज भी मिला, जिसकी वजह से इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। मूवी में देखने को मिला कि कैसे दोनों जॉली पहले कोर्ट चैंबर में एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पल्स चल रही थी’, पराग त्यागी ने बताया क्या हुआ था शेफाली जरीवाला के निधन वाली रात, बोले- बॉडी पूरी छोड़…

इसके बाद वह एक केस के लिए साथ आ जाते हैं। वहीं, अगर इसकी कमाई की बात करें, तो पहले दिन फिल्म ने 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया और दूसरे दिन शनिवार को मूवी ने 20 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ का कुल बिजनेस 32.75 करोड़ का हो गया है।

गौरतलब है कि ‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला नजर नजर आए थे। इसके बाद सुभाष कपूर इसका सीक्वल लेकर आए, उस समय मेकर्स की अरशद के साथ अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म नहीं की। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म में अक्षय को लिया। उनके साथ हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अनु कपूर भी नजर आए। इस बार तीसरे पार्ट में दोनों जॉली यानी अरशद वारसी, अक्षय, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला समेत कई सितारे नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: 19 साल की उम्र में शुरू किया था अपना करियर, आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं एटली कुमार