Jolly Llb 3 Box Office Collection Day 1: साल 2013 में अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और इसके बाद साल 2017 में इसका सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 2’ आया, जिसमें अरशद की जगह अक्षय कुमार नजर आए। लोगों ने इस कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइजी की दोनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया था। ऐसे में इन मूवीज के डायरेक्टर सुभाष कपूर लगभग 8 बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आए, जो बीते शुक्रवार यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब प्यार मिला। अब इसका ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ गया है। ‘जॉली एलएलबी 3’ पहले दिन अपनी ही फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई, लेकिन इस मूवी ने कई दूसरी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को ब्रेक कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।
यह भी पढ़ें: कॉमेडी के साथ अहम मुद्दा दिखाती है अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’, सौरभ शुक्ला ने लूटी लाइमलाइट
ओपनिंग डे पर ‘जॉली एलएलबी 3’ ने मचाया गदर
‘जॉली एलएलबी 3’ में जॉली नंबर 1 यानी अरशद और जॉली नंबर 2 यानी अक्षय दोनों एक साथ दर्शकों को देखने को मिले। ऐसे में कॉमेडी का स्तर भी दोगुना था। वहीं, जज के रूप में एक बार फिर सौरभ शुक्ला ने वापसी और और चार चांद लगा दिए। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अगर बात करें, तो साल 2017 में आई ‘जॉली एलएलबी 2’ ने 13.20 करोड़ का बिजनेस किया था।
अब इसी रिपोर्ट के अनुसार इसके तीसरे पार्ट यानी ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अपने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ का बिजेनस कर लिया है। ऐसे में यह उसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। हालांकि, अब उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह के फिल्म को रिव्यू मिले हैं उसके बाद वीकेंड में इसका कलेक्शन बढ़ सकता है।
इन फिल्मों का तोडा रिकॉर्ड
‘जॉली एलएलबी 3’ ने अपने पहले दिन की कमाई के साथ कई मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन तोड़ दिए हैं, जिसमें ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘आंखों की गुस्ताखियां’, ‘केसरी वीर’, ‘ग्राउंड जीरो’, ‘लवयापा’ और ‘वनवास’ समेत कई फिल्में शामिल है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘बिग बॉस’ के नए कैप्टन बने अभिषेक बजाज, गौरव-बसीर के बीच काम को लेकर हुई बहस