‘जॉली एलएलबी’ की पहली दो किश्तों के बाद 19 सितंबर (शुक्रवार) को ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हो रही है। तमाम विवादों के बाद आखिरकार इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसके पहले दिन के शो से लेकर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी अपडेट आने लगे हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, अक्षय कुमार-अरशद वारसी अभिनीत ये फिल्म 2.2 करोड़ रुपये से शुरुआत कर सकती है। भले ही ये वो आंकड़े नहीं है जो मेकर्स चाहते हैं, लेकिन उम्मीद है कि ये वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है।

कितने एडवांस टिकट बिके?

सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म ने देशभर में 81,574 सीटें बेच दी हैं और कल से इसके 9,762 शो दिखाए जाएंगे। अगर फिल्म अपने मौजूदा 8.3 टिकट प्रति शो औसत में सुधार नहीं कर पाती है तो शो की इतनी बड़ी संख्या वितरकों के लिए परेशानी का सबब साबित होगी। अगर इसे अच्छे रिव्यू मिले तो शायद इसके शोज हाउसफुल भी जा सकते हैं, वरना इसका श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा स्टारर ‘बागी 4’ जैसा हाल हो सकता है।

जिसके पहले दिन लगभग 4000 शो दिखाए गए थे। खराब रिव्यू के कारण ये संख्या एक हफ्ते के भीतर घटकर सिर्फ 2,800 शो रह गई। इसका मतलब है कि एक्शन जॉनर की एक फ्रेंचाइजी फिल्म कुछ ही दिनों में खराब रिव्यू का शिकार हो सकती है और शो कम होने शुरू हो सकते हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए भी कुछ ऐसा ही समय है, जिसके भीतर उसे दर्शकों को प्रभावित करना होगा या अपनी पकड़ खोने का जोखिम उठाना होगा।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे सीने तक पानी था’, बाढ़ के हालातों में अमाल मलिक को छोड़ कर चला गया था अनू मलिक का परिवार? Bigg Boss 19 में सुनाया किस्सा

पहले दोनों पार्ट से पीछे रह सकती है ये फिल्म

पिछली दोनों फिल्मों ने अपने बजट को देखते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अरशद और बोमन ईरानी वाली पहली फिल्म ने अपने 12 करोड़ रुपये के मामूली बजट से लगभग तीन गुना ज्यादा कमाई की, और अक्षय और अनु कपूर वाली दूसरी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। पहली फिल्म को क्रिटिक्स की भी खूब सराहना मिली। उनकी सफलता को देखते हुए, तीसरी फिल्म का आना स्वाभाविक है, लेकिन टिकटों की बिक्री अभी तक छह अंकों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू नहीं मिलते हैं, तो निर्माता टिकटों की कीमतें कम करने या BOGO जैसे तरीके अपना सकते हैं। ‘बागी 4’ के निर्माताओं ने भी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए यही तरीके अपनाए थे। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, गजराज राव, सीमा बिस्वास और सुशील पांडे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मुंबई के बीच पर न्यूड दौड़ने की हिम्मत थी’, प्रह्लाद कक्कड़ ने पूजा बेदी और उनकी मां प्रोतिमा को बताया क्रेजी

इन फिल्मों से भी है कड़ी टक्कर

‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ ये फिल्म भी 19 सितंबर को रिलीज हो रही है। अनंत जोशी अभिनीत, रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित यह राजनीतिक ड्रामा एक योगी के सत्ता संघर्ष की कहानी है। फिल्म में परेश रावल और पवन मल्होत्रा ​​मुख्य भूमिकाओं में हैं।

‘निशानची’ भी 19 सितंबर को आ रही है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘निशानची’, जिसमें ऐश्वर्या ठाकरे, मोनिका पंवार और कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह ड्रामा दमदार अभिनय से भरपूर है और एक मनोरंजक कहानी का वादा करता है।