हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप इन दिनों एक वकील को डेट कर रहे हैं, जो उनका केस लड़ चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वकील लंदन की रहने वाली जोएल रिच हैं। जो पहले से शादीशुदा हैं लेकिन अपने पति से अलग हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि डेप और जोएल एख दुसरे के साथ सीरियस रिलेशन में हैं और इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि जोएल का तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है।
बता दें कि जोएल, जॉनी डेप और एंबर हर्ड के ट्रायल में वो डेप की तरफ से नहीं लड़ रही थीं। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो वो इस ट्रायल के दौरान डेप को सपोर्ट करने के लिए कोर्टरूम में हुआ करती थीं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि दोनों अपने रोमांस के शुरुआती दौर में होटलों में मिला करते थे। सन के खिलाफ जॉनी के मुकदमे में जोएल ने ही उनका प्रतिनिधित्व किया था।
इससे पहले हर्ड के साथ ट्रायल के दौरान डेप और उनकी वकील केमिली वास्केज (जो एम्बर हर्ड के खिलाफ छह सप्ताह के मानहानि के मुकदमे के दौरान मिस्टर डेप के प्रमुख वकीलों में से एक थी) के रिश्ते को लेकर तमाम खबरें आ रही थीं। कहा जा रहा था कि केमिली और डेप एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि केमिली वास्केज ने इस खबर को महज अफवाह बताया था।
वास्केज ने कहा था कि वो अपने क्लाइंट के तौर पर डेप की परवाह करती हैं और ये उनका फर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने डेप संग रिश्ते की अफवाहों पर नाराजगी भी जाहिर की थी। वास्केज ने कहा था कि उनका बॉयफ्रेंड है और वो उसके साथ खुश हैं।
आपको बता दें कि जॉनी डेप बीते काफी समय से अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड संग चल रहे विवाद को लेकर चर्चा में हैं। एंबर हर्ड के साथ उनकी पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म ‘द रम डायरी’के दौरान हुई थी। जहां दोनों के बीच प्यार हुआ और कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2015 में शादी कर ली। ये शादी एक साल भी नहीं चली और दोनों 2016 में अलग हो गए।
जिसके बाद एंबर ने जॉनी पर कई गंभीर आरोप लगाए। एंबर का कहना था कि डॉनी ने उनके साथ डोमेस्टिक वॉयलेंस और उनका यौन शोषण किया है। इस बात को झूठा बताते हुए जॉनी ने अपनी पूर्व पत्नी पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। जिसका ट्रायल काफी लंबे समय तक चला और ये ट्रायल सुर्खियों में भी रहा।