अक्षय कुमार अक्सर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं। अब वो ‘केसरी 2’ में नजर आने वाले हैं। सोशल मुद्दों पर फिल्में करने को वो अपना एक छोटा सा प्रयास बताते हैं, हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ के लिए रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उन फिल्मों के बारे में बात की, जिनकी आलोचना होती है। कुछ समय पहले जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘Toilet Ek Prem Katha की आलोचना की थी और इसके बाद अब अक्षय ने इस टिप्पणी को लेकर बात की है।
हाल ही में जया बच्चन ने ‘टॉयलेट एक प्रेम’ कथा को लेकर कहा था कि वो कभी इस तरह की फिल्म नहीं देखेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, “फिल्म का टाइटल देखो, मैं कभी इस तरह के नाम वाली फिल्म नहीं देखूंगी। सच में ये कोई नाम है?”
हालांकि अक्षय को जया के इस बयान के बारे में नहीं पता, मगर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिल्म के बारे में बात की और कहा कि इस तरह की फिल्मों की कोई मूर्ख ही आलोचना करेगा। अक्षय ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी उन फिल्मों की आलोचना की है। कोई बेवकूफही होगा जो ‘पैडमैन’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘केसरी’ जैसी फिल्म की आलोचना करेगा। सिर्फ कोई मूर्ख ही इन फिल्मों की आलोचना करेगा। मैंने ये फिल्में अपने पूरे मन से बनाई है, वो लोगों को शिक्षित करती हैं।”
जया का बयान जानकर क्या था अक्षय का रिएक्शन?
जब अक्षय को बताया गया कि जया बच्चन ने उनकी फिल्म के बारे में क्या कहा था तो अक्षय का रिएक्शन काफी नॉर्मल था। उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने कुछ कहा है तो शायद सही ही कहा होगा। अगर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म बनाकर मैंने कुछ गलत किया और अगर वो इसके बारे में कुछ कह रही हैं, तो ये सही ही होगा।”
बाद में अक्षय ने ये भी बताया कि कैसे उनकी फिल्में समाज में बदलाव कारगर रही हैं। उन्होंने कहा, “टॉयलेट एक प्रेम कथा भी हमारी ओर से एक प्रयास था, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि हर घर में शौचालय हो। यहां तक कि ‘पैडमैन’ भी बहुत सशक्त रही है।” अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे और आर माधवन भी हैं। करण जौहर की धर्मा द्वारा निर्मित यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी।
