पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 137 दिनों के बाद मंगलवार यानी 22 मार्च को बढ़ोतरी हुई। करीब 4 महीने से कीमतों पर लगाम लगा था। तेल की कीमतें बढ़ते ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए और आरोप लगाया कि चुनाव के चलते अबतक रेट स्थिर थे। चुनाव बढ़ते ही सरकार पुराने ढर्रे पर लौट आई।
इसी बीच समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने तो हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी की जीत पर ही सवाल खड़े कर दिए। एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
जया ने कहा कि ये सरकार (बीजेपी सरकार) इसी तरह करती है। अखिलेश यादव ने अपने कैंपेन में बार-बार कहा था कि ये दाम इलेक्शन के बाद बढ़ने वाले हैं। आप लोग सतर्क हो जाइये। इसके बाद जया ने कहा, ”पता नहीं इनको वोट करके कौन जिता कर लाया? जनता तो नहीं लाई होगी।” जया के इस बयान पर लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विजय बहादुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ”जनता ही लाई है धाली में छेद करने वाली मैडम।” जतिन ने लिखा, ”तुम रास्ते पर भी खड़े रहो, तुम्हारी एक-दो सीट ही आनी है।” वथमा नाम के यूजर ने लिखा, ”क्या उन्हें “अत्यधिक वृद्धि” का मतलब पता है?”
शेखर ने लिखा, ”देश की सुरक्षा के लिए जवान इतनी ठंड में सीमा पर खड़े हैं। मैं 500 रुपये पेट्रोल भी दूंगा ताकि सरकार उन्हें सुविधाएं प्रदान कर सके।” विवेक भारद्वाज ने लिखा, ”आपके लिए कौन खड़ा होगा! आपकी ही पार्टी ने आपको तबाह कर दिया।” एक यूजर ने लिखा, ”गरीब लोगों को कांग्रेस की तरह भ्रष्ट सरकार की जरूरत नहीं है।”
‘राजनीति से मोदी और योगी का क्या मतलब:’ बता दें कि जया बच्चन अक्सर भाजपा सरकार पर तीखे हमले करती नजर आती हैं। चुनाव के दौरान भी उन्होंने एक सभा में कहा था कि योगी और मोदी अपनी कुटिया में जाएं। राजनीति से उनका क्या मतलब है।
जया ने कहा था कि 15 साल से वो महिलाओं की सुरक्षा में लगी हैं। महिला सुरक्षा को लेकर जो दावे योगी सरकार करती है, वो खोखले हैं। भाजपा की सरकार आने के बाद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया है। बीजेपी केवल शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम ही बदल रही है।