Jaya Bachchan Slams on Paparazzi: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर अपने एंग्री अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें अक्सर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जाता है। वो पैपराजी को अक्सर पोज देने से बचती हैं। उनका पैपराजी पर गुस्सा निकालते हुए कोई ना कोई वीडियो सामने आ ही जाता है। ऐसे में बीती शाम एक्ट्रेस आइरा खान (Ira khan wedding Reception) के वेडिंग रिसेप्शन में बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंचीं। इस दौरान का उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जया एक बार फिर से पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि जया बच्चन बेटी श्वेता नंदा के साथ आती हैं। उनके साथ सोनाली बेंद्रे भी दिखाई देती हैं। एक्ट्रेस जैसे ही पैपराजी को पोज देने वहां पहुंचती हैं तो वो सोनाली को भी पास बुलाती हैं। इसके बाद अचानक से ही फोटो क्लिक से पहले ही वहां से निकल जाती हैं। लेकिन, इससे पहले जब पैपराजी उन्हें पोज देने के लिए कहते हैं तो वो उन पर भड़कते हुए नजर आती हैं। इसमें एक्ट्रेस पैपराजी से कहती हैं, ‘मुझे मत बताओ फर्स्ट सेकंड…।’ अब जया बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों ने उन पर गुस्सा भी निकाला है।

अगर जया बच्चन के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इनका घमंड तो देखो।’ दूसरे ने लिखा, ‘इन्हे फुटेज क्यूं दी जा रही है।’ तीसरे ने लिखा, ‘इनको हमेशा से ऐसे ही गुस्सा आता है। मीडियो को भी नहीं छोड़तीं।’ चौथे ने लिखा, ‘आज भी गुस्सा हैं। क्या नेचर है इस लेडी का।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘पैप्पस को इनकी फोटो क्लिक करना बंद कर देना चाहिए। तब समझ में आएगा। जैसे को तैसा।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और जया बच्चन को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आइरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे ये सितारे

आइरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में जया बच्चन के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, सलमान खान, इमरान खान, फरहान अख्तर, अनिल कपूल, फासिल खान, शाहरुख खान, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और रेखा जैसे सितारों ने शिरकत की थी। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत कर पार्टी में चार चांद ही लगा दिए थे।