Jawan Trailer Release Date: वह दिन जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वह आ गया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। 12 जुलाई को फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया जाएगा। ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म ‘जवान’ का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म 7 सिंतबर को सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। इससे पहले मेकर्स 12 जुलाई को इसका दमदार ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन’ के साथ थिएटर में रिलीज होने वाला है। ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी फिल्म का हिस्सा हैं।
बता दें कि ये फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि फिल्म अब 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसका प्रोडक्शन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया है।
शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए फैंस काफी बेताब हैं। सोशल मीडिया पर ‘जवान’ के कुछ क्लिप्स भी वायरल हुए। जिसके बाद रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केस दर्ज कराया गया। इसके बाद कोर्ट ने फिल्म का कंटेंट और क्लिप के प्रसारण को तुरंत ब्लॉक करने और हटाने का निर्देश दिया था।
इस फिल्म से पहले शाहरुख की ‘पठान’ आई थी, जो उनके लिए लकी साबित हुई। बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने 4 साल बाद वापसी की थी और उनकी फिल्म सुपरहिट हुई। ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया।