Shah Rukh Khan Jawan Trailer Released: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक फिल्म के दो गाने और एक प्रीव्यू वीडियो मेकर्स रिलीज कर चुके हैं।

“जवान” के एक्शन से भरपूर प्रीव्यू की पहली झलक से ही दर्शक अपनी सीटों पर खड़े होकर फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में शाहरुख खान का डबल रोल नजर आ रहा है।

जी हां, उत्साह को पूरी तरह से एक नए स्तर पर ले जाते हुए, जवान का ट्रेलर एक्शन, एडवेंचर और दिल दहला देने वाले रोमांच से भरपूर है, जिससे इसकी रिलीज की उल्टी गिनती तेज हो जाती है, जो है अब बस अपनी रिलीज से सिर्फ एक हफ्ता दूर है।

यहां देखें ट्रेलर

जवान का ट्रेलर हुआ रिलीज

‘जवान’ के ट्रेलर की शुरूआत एक धमाकेदार डायलॉग के साथ होती है। जिसमें किंग खान की आवाज में सुनाई देता है कि एक राजा था, जो एक के बाद एक जंग हारता गया। भूखा, प्यासा घूम रहा था जंगल में। बहुत गुस्से में था। इसके बाद किंग खान की एट्री होती है वह मेट्रो में बैठे हुए दिखते हैं। 2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में शाहरुख खान अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण सहित अन्य स्टार्स की झलक भी देखने को मिलती है।

किंग खान और नयनतारा का रोमांस और दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। इसके अलावा ट्रेलर में शाहरुख खान कभी मेजर तो कभी एक किडनैपर बने नजर आ रहे हैं। इसके बाद अगले सीन में उनसे पूछा जाता है कि उन्हें अब और क्या चाहिए। इस पर किंग खान कहते हैं कि चाहिए तो आलिया भट्ट है। इसके बाद विजय सेतुपति की एंट्री होती है। ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग भी देखने को मिले हैं।

वर्ल्डवाइड तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘जवान’ फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर, एजाज खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में हैं।