Jawan Preview: शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। खान की मेगा फिल्म ‘जवान’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें है। उनके लिए जल्द ही सुपर एक्साइटिंग कुछ होने वाला है। जी हां! 10 जुलाई को सुबह 10:30 बजे ‘जवान’ का दमदार लुक जारी होने जा रहा है। इस बड़ी खबर का ऐलान खुद शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है। जिससे फैन्स और सिने लवर्स के बीच जवान को लेकर जोश और हाई हो गया है।
कुछ घंटों पहले फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर हिंट दिया था कि ‘जवान’ को लेकर जल्द कुछ बड़ा ऐलान होने वाला है। और अब शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा है,”मैं पुण्य हूं या पाप हूं?… मैं भी आप हूं…” इसके साथ लिखा है ‘जवान प्रीव्यू।’
फिल्म को लेकर अटकलें और उत्साह आकाश के ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर भी नेशनवाइड अटकलें शुरू हो गई हैं। ऐसे में फैन्स और दर्शकों में शाहरुख को देखने की उत्सुकता सोच से परे है, शाहरुख खान और निर्देशक एटली के बीच सहयोग, एटली की रचनात्मक नज़र के साथ शाहरुख के बेजोड़ स्टारडम को प्रदर्शित करने वाली यह उनकी पहली साझेदारी होने जा रही है।
ऐसे में सभी अपने कैलेंडर को चिह्नित करना न भूलें और जवान प्रीव्यू की रिलीज की उलटी गिनती में हमारे साथ शामिल हो जाएं। शाहरुख खान के साथ पहले कभी न हुई एक रोमांचक सिनेमाई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हो जाए। इससे जुड़े और भी अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ और आने वाले रोमांच के लिए खुद को तैयार रखें!
जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसे एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।