बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। देश ही नहीं विदेशों में भी फिल्म को खूब सराहा जा रहा है।

ये मूवी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। ‘जवान’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के काफी करीब पहुंच चुकी है।

इसी बीच फिल्म का 12वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का दूसरे मंडे कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है। चलिए यहां जानते हैं फिल्म का सेकंड मंडे रिजल्ट क्या रहा।

‘जवान’ ने रिलीज के 12वें दिन किया कितना कलेक्शन

एटली के निर्देश में बनी फिल्म ‘जवान’ ओपनिंग डे से ही खूब धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए महज 12 दिन हुए हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा भी तेजी से पार कर लिया है। जवान ने सनी देओल की सुनामी ‘गदर 2’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने जहां दूसरे शनिवार को 66.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31.8 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे रविवार फिल्म की कमाई में 15.88 फीसदी का इजाफा हुआ और जवान ने 36.85 करोड़ का कलेक्शन किया।

वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 16 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस आंकड़े के साथ जवान की भारत में कुल कमाई 493.63 करोड़ हो चुकी है। इसके अलावा फिल्म दुनियाभर में 860.3 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बता दें कि सनी देओल की ‘गदर 2’ अब तक 700 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल

बता दें कि एक्शन थ्रिलर जवान में शाहरुख खान का डबल रोल है। फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजयसेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, एजाज खान, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर सहित कईं कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने भी स्पेशल कैमियो किया है।