बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक बार फिर ट्रोल के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल जावेद अख्तर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह शाहीन बाग में धरने पर बैठीं महिलाओं सहित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 पर धरनारत छात्रों से घर जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। जावेद अख्तर के इस अपील पर लोग उनको खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।उनको नौटंकीबाज से लेकर गद्दार तक करार दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, एक यूजर ने लिखा, तुम्हारे अंदर जहर फैल गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘तुम दोनों देश के दुश्मन हो और तुम्हारी मांगे भी नाजायज है। तुमको अब डंडे से ही हटाया जाएगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब घर में ही दुश्मन बैठे हों तो बचना मुश्किल हो जाता है। सब दुश्मन पहचाने जा चुके हैं।’
एक अन्य यूजर ने जावेद अख्तर द्वारा शाहीनबाग की महिलाओं की मांगों को जायज बताने को लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘जायज हमें तो नहीं लग रही है। जायज बोलकर उनका समर्थन करने के बजाय उन्हें उठने के लिए कहें।’ इस बात को एक यूजर ने उठाते हुए लिखा, ‘अगर इनकी CAA वापस लेने की मांग जायज है तो सबसे पहले तुम इस देश से निकलो जो नाजायज़ रूप से मेरे देश को चूस रहे हो।’ एक ने लिखा, जावेद अख़्तर से बड़ा ग़द्दार कोई हो नहीं सकता।’
Words of concern from a true friend in the name of humanity pic.twitter.com/euK6vK21Uh
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) March 21, 2020
बता दें जावेद अख्तर ने वीडियो मैसेज में कहा है, ‘ देश में कई मर्तबा बड़े-बड़े दुश्मनों ने हमला किया है लेकिन हर बार इस देश की कौम ने उन्हें धूल चटाई है। कई बार सीमा पर जवान आगे रहे हैं लेकिन उस दौरान देश की कौम पीछे से उनके साथ खड़ी रही है। लेकिन इस बार जो दुश्मन हमारे सामने है उसका सामना हमें अपने घरों में रहकर ही करना है।’
ज़हर फैल गया है तेरे अंदर,
— rishi dubey (@rishi_dubey_rd) March 21, 2020
आगे अपील करते हुए जावेद अख्तर कहते हैं, ‘आज मैं दरख्वास्त करूंगा उन नौजवान दोस्तों से जो जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 पर हैं। उन ख़वातीन से दरख्वास्त करूंगा जो शाहीन बाग में धरना दे रही हैं। उन्हें उठ जाना चाहिए। हालांकि उनकी मांगे जायज हैं। लेकिन उन्हें इस विकट घड़ी में अपने घर जाना चाहिए।’ बता दें, इस वीडियो को कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
अगर इनकी CAA वापस लेने की मांग जायज है तो सबसे पहले तुम इस देश से निकलो जो नाजायज़ रुप से मेरे देश को चूस रहे हो।
— Hindustani (@Hindust80870167) March 22, 2020
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?