बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर और तारिक फतेह एक टीवी डिबेट के दौरान आमने-सामने आ गए। इस दौरान तारिक फतेह ने उर्दू जुबान को लेकर मज़ाक उड़ाते हुए कहा, उर्दू एक झूठी ज़ुबान है, तुर्की के लोगों से ली हुई ज़ुबान है, आप इसको लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं। तारिक के इस वाक्य पर डिबेट का माहौल गरमा गया और जावेद अख्तर ने उनसे पूछ लिया आप उर्दू के बारे में जानते ही क्या हैं। बात इस कदर बढ़ गई की गीतकार ने तारिक फतेह से कह दिया कि आप को अगर जानकारी नहीं है तो थोड़ा पढ़ लिख कर आइए।
दरअसल हाल ही में आजतक के एक कार्यक्रम के दौरान दोनों में जमकर नोंक-झोंक देखने को मिली थी, जावेद के इस जवाब पर तारिक फतेह ने उनको धर्म का ठेकेदार बताते हुए कहा, आप उर्दू बोलने वालों को ही मुसलमान समझते हैं। आप जैसे लोग मुसलमानों के धर्म के ठेकेदार बने बैठे हैं। पाकिस्तान चले जाइए वहां आपको सर पर उठा कर घूमेंगे लोग। इस पर जावेद ने भी पलटवार करते हुए कहा- ना मैं हिंदू कम्युनिस्ट से डरता हूं और ना ही मुसलमान कम्युनिस्ट से डरता हूं मैं एक सच्चा हिंदुस्तानी मुसलमान हूं। इसके अलावा जावेद ने कहा ना मुझे सारी दुनिया में बहुत इज्जत मिलती है चाहे मैं पाकिस्तान जाउं या अमेरिका जाउं और जहां रहता हूं उस मुल्क से मुझे बेशुमार प्यार मिला है।
गौरतलब है कि जावेद अख्तर और तारिक फतेह की ये जुबानी तल्खी नई नहीं है। दोनों के बीच इससे पहले भी ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है। पिछले दिनों तारिक फतेह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये एक हिंदुस्तानी मुसलमान है जो अपने पेशाब का छिड़काव करके फल बेच रहा है। ये बात जावेद अख्तर को रास नहीं आई उन्होंने तारिक फतेह को रिट्वीट करते हुए लिखा, थोड़ा अपने कॉमन सेंस का उपयोग कीजिए।
इसके बाद तारिक फतेह ने जावेद अख्तर पर पलटवार करते हुए कहा था कि वह (जावेद अख्तर) हिंदुओं से नफरत करने वाले इस्लामिस्ट में से एक हैं। इसके बाद दोनों में ट्विटर पर जुबानी जंग तेज हो गई और इसमे कई यूजर्स भी कूद पड़े थे।