गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भक्त भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं।
गणेश चतुर्थी के दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं इस दिन क्या करें और क्या न करें?
गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है। इस दिन चंद्रमा को देखने से व्यक्ति पर झूठा कलंक लग सकता है।
गणेश चतुर्थी के दिन घर में खंडित मूर्ति घर में नहीं लाना चाहिए। इसके साथ ही पहले से अगर कोई मूर्ति टूटी है तो उसे घर से बाहर निकाल दें।
गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिल तक चलता है ऐसे में मांसाहार और शराब के सेवन से बचना चाहिए।
मान्यता है कि इस दौरान तामसिक भोजन से नकारात्मकता आती है और मन अशांत रहता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश भगवान की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित है। ऐसे में तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगर घर में गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना कर रहे हैं तो दो या उससे ज्यादा मूर्तियां रख रहे हैं ये एक-दूसरे के आमने-सामने न हों।
इसके साथ ही मान्यता है कि गणेश पूजा के दौरान काले और नीले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। इस दिन पीले, लाल या फिर हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है।