प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने वाले थे। लेकिन रैली में जाते वक्त प्रधानमंत्री मोदी का काफिला करीब 15 से 20 मिनट के लिए फ्लाईओवर पर ही फंसा रहा। इस मामले को लेकर पंजाब सरकार लोगों के निशाने पर आ गई थी। भाजपा सहित तमाम लोगों ने मामले को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को घेरा था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सुरक्षा में हुई चूक पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी। उनके इस कदम पर अब मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने तंज कसा है।

जावेद अख्तर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि काल्पनिक खतरे के लिए राष्ट्रपति से चर्चा, लेकिन करोड़ों लोगों के नरसंहार पर एक शब्द नहीं। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए लिखा, “हमारे प्रधानमंत्री ने खुद के लिए काल्पनिक खतरे पर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और चर्चा की थी और वो भी तब, जब वह बुलेट प्रूफ वाहन में बैठे थे और चारों ओर से बॉडीगार्ड से घिरे थे।”

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “लेकिन उन्होंने तब एक शब्द भी नहीं कहा, जब लाखों भारतीयों के नरसंहार की खुलेआम धमकी दी गई थी। क्यों मिस्टर मोदी?” जावेद अख्तर अपने इस ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं। साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर भी इसपर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सुभाजित दास नाम के यूजर ने जावेद अख्तर के ट्वीट के जवाब में लिखा, “यह एक रचा हुआ ड्रामा था।” निगम मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। सिर्फ पंजाब नहीं, पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं।” प्रदीप कुमार नाम के यूजर ने जावेद अख्तर से सवाल करते हुए लिखा, “इमरान खान ने भी यही ट्वीट किया था। क्या भाई, क्या चक्कर है।”

एक यूजर ने अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिये गए बयान का जिक्र करते हुए जावेद अख्तर के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, “छोटे ओवैसी ने भी 15 मिनट पुलिस हटाने को कहा था। जेल में है क्या?” बता दें कि हरिद्वार के उत्तराखंड में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित हुई धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित भाषण दिये गए थे। इसके साथ ही लोगों से शस्त्र उठाने का आह्वान करने से लेकर उन्हें मारने तक की बात कही थी।