पहलगाम आतंकी हमले के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जावेद अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ऐसी घटनाओं से अपना पल्ला झाड़ लेता है।

दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम में बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “इस हमले में हमारे 28 लोगों की हत्या हो गई। पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाए। साथ ही उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा, “इस देश की हर सरकार, चाहे कांग्रेस हो या भाजपा- हर किसी ने पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने की कोशिश की। अटल बिहारी वाजपेयी भी पाकिस्तान गए। लेकिन उन्होंने क्या किया? अटल जी पाकिस्तान में जहां गए थे वहां से वे लौटे तो उस जगह को धोया गया था। क्या इसे ही दोस्ती कहते हैं?”

जावेद अख्तर ने कहा कि अटल बिहारी के वहां से आने के कुछ दिन बाद क्या हुआ, उन्होंने इतने प्यार से बात की थी दोस्ती की बात की थी, लेकिन कुछ दिन बाद कारगिल हुआ। पाकिस्तान तो मानता ही नहीं कि कारगिल उनके लोगों के किया था।

‘मुगलों पर 8 चैप्टर, हमारे धर्मों पर बस 1’: NCERT सिलेबस पर भड़के आर माधवन- ‘बस एक में समेट दिया’

जावेद अख्तर ने उन लोगों की भी आलोचना की जो भारतीय कश्मीरियों की वफादारी पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा, “ये आतंकी कहां से आते हैं? ये कहते हैं ये हमारे नहीं हैं तो ये जर्मनी से तो नहीं आते। हम जर्मनी के साथ सीमा साझा नहीं करते। हर साल कम से कम एक बार ऐसी दुखद घटना होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम की घटना के बाद तनाव होना स्वाभाविक है। जब ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं, तो तनाव बढ़ता ही है।”

मसूरी में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमले की घटना का जिक्र करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “जो लोग मसूरी या भारत के किसी भी हिस्से में कश्मीरियों को परेशान करते हैं, वे पाकिस्तान के दुष्प्रचार को ही बढ़ावा देते हैं।”

समर्थ जुरेल की बर्थडे पार्टी में अंकिता लोखंडे और निया शर्मा ने किया कोज़ी डांस, वीडियो हुआ वायरल | TV Adda

उन्होंने कहा कि 99% कश्मीरी भारत के प्रति वफादार हैं। जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे पागल हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आता। उन्होंने चेताया कि हमें पहलगाम हमले को भूलना नहीं चाहिए, क्योंकि उनकी नजर मुंबई पर भी है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार पाकिस्तान को सख्त संदेश देगी और इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई थी। अख्तर ने कहा था कि भारत की तरफ से एकतरफा रिश्ता कब तक चलेगा? यहां क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।