ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। अब 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। भारत की शानदार जीत पर बॉलीवुड से कई सारी बधाईयां मिलीं, मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने भी ट्वीट किया और विराट कोहली की तारीफ की। मगर इस पोस्ट कमेंट सेक्शन में लोग जावेद अख्तर को ट्रोल करने लगे। क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से 265 रनों का लक्ष्य मिला। लोगों को विराट कोहली से उम्मीदें थीं और वो लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे। विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
विराट कोहली की तारीफ करते हुए जावेद अख्तर ने ट्वीट किया। अपने एक्स अकाउंट पर जावेद अख्तर ने लिखा, ”एक बार फिर विराट ने साबित कर दिया कि वो आज के भारतीय क्रिकेट की नींव के सबसे मजबूत पिलर हैं। हैट्स ऑफ।”
जावेद अख्तर के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”अगर विराट मजबूत पिलर हैं तो रोहित शर्मा कौन हैं? सबसे भारी पिलर? शर्म आनी चाहिए जावेद साब भारतीय क्रिकेट कप्तान को फैट शेमिंग करने पर।” ये जवाब देखकर जावेद अख्तर को गुस्सा आ गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “चुप हो जाओ कॉकरोच। मैं रोहित शर्मा और टेस्ट इतिहास के सभी महान क्रिकेटरों का बहुत सम्मान करता हूँ। तुम कितने नीच और झूठे हो कि तुम दावा कर रहे हो कि मैंने कभी रोहित जैसे महान खिलाड़ी की गरिमा के खिलाफ़ एक शब्द भी कहा है। कभी सोचो तुम इतने गंदे और घटिया आदमी क्यों हो?”
जावेद अख्तर का करारा जवाब
एक X यूजर्स ने इसी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “क्या आप फिर से अपना राष्ट्रवाद साबित करने के लिए तैयार हैं?” इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, “मैं क्रिकेट प्रेमी हूं और तुम जैसे छोटे सोच वाले लोग मुझे अपनी टीम की जीत या हमारे किसी खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करने से नहीं रोक सकते। जहां तक राष्ट्रवाद की बात है, मैं इसे तुम जैसे लोगों को क्यों साबित करूं? तुम और तुम्हारी पिछली पीढ़ियों का इससे कोई लेना-देना नहीं रहा है। तुम इस शब्द का सही अर्थ भी नहीं समझते।”
रोहित शर्मा को वजन कम करने की जरूरत है- डॉक्टर शमा मोहम्मद
दरअसल कुछ दिनों पहले कांग्रेस की नेता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा कहा था। ट्वीट करते हुए शमा ने लिखा था, ”रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और बेशक भारत के अब तक के कप्तानों में वह सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कप्तान हैं।’ शमा की इस टिप्पणी पर जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर बताया तो शमा ने जवाब दिया, ‘गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व कप्तानों की तुलना में रोहित में ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है? वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिल गया।’ हालांकि विवाद बढ़ा तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिए।
शमा मोहम्मद ने दी सफाई
बाद में शमा मोहम्मद ने अपनी पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा, “यह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सामान्य टिप्पणी थी, न कि बॉडी शेमिंग का मामला। मुझे लगा कि वह ओवरवेट हैं, इसलिए मैंने ट्वीट किया। लेकिन अब मुझे बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, और मैंने भी बस अपनी राय रखी। जब मैंने उनकी तुलना पूर्व कप्तानों से की, तो इसे भी गलत तरीके से लिया गया। मेरा मकसद सिर्फ यह बताना था कि विराट कोहली को देखिए—वह किस तरह अपने साथी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हैं। साथ ही, मैं यह भी याद दिलाना चाहूंगी कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच हार गई थी, तो कई लोग मोहम्मद शमी को निशाना बना रहे थे। उस समय विराट कोहली खुलकर शमी के समर्थन में खड़े हुए थे।”
फरहान अख्तर कर चुके हैं रोहित शर्मा की तारीफ
इस साल की शुरुआत में, जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज़ से बाहर रहने का फैसला किया, तो जावेद के बेटे और अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए उनके फैसले की सराहना की और उसका बचाव किया। फरहान ने लिखा, “@rohitsharma45 आप एक सुपरस्टार हैं। आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं और मुझे पता है कि आप नकारात्मकता को खुद पर हावी नहीं होने देंगे.. लेकिन मैं आपको दुनिया को यह दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने टीम को पहले रखा है। यह करना मुश्किल काम है और केवल सबसे मजबूत दिमाग और दिल ही इसे कर सकता है। यही एक महान लीडर बनाता है। जल्द ही मैदान पर आपसे फिर से मुलाकात होगी।”