Javed Akhtar On Government: बॉलीवुड के फेमस राइटर और गीतकार जावेद अख्तर उन चुनिंदा लोगों में शामिल है, जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। फिर चाहें वह बॉलीवुड का कोई मसला हो या देश का कोई मुद्दा। इसकी वजह से अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जब लेखक से पूछा गया कि क्यों बॉलीवुड स्टार्स सरकार के खिलाफ नहीं बोलते। चलिए जानते हैं उन्होंने इसका क्या जवाब दिया।

सरकार के खिलाफ क्यों नहीं बोलते स्टार्स

दरअसल, जावेद अख्तर हाल ही में कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल का हिस्सा बने, जहां उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान कपिल सिब्बल ने लेखक से सवाल किया कि आज के दिन जो एक्टर्स हैं, वो भी अपनी आवाज नहीं उठाते जैसे अमेरिका में मेरिल स्ट्रीप ने अपनी आवाज उठाई, वहां की सरकार के प्रति। यहां सब चुप हैं, क्यों पहले तो होता था।

‘मैं वहीं मर सकता था’, जब जावेद अख्तर ने माहिम दरगाह का खाना लेने से कर दिया था मना, बोले- बहुत बुरे दिन देखे…

इसके जवाब में जावेद अख्तर ने कहा, “आप वाकई में ये जानना चाहते हैं? आपको अंदाजा नहीं है कि ये क्यों होता है।” इस पर कपिल सिब्बल ने कहा, “बिल्कुल नहीं, मैं जानना चाहता हूं।” फिर लेखक कहते हैं, “ये तो कुछ भी नहीं है, क्या है, इनका नाम बहुत है, लेकिन वैसे क्या है इनका इकोनॉमिक स्टेटस इतना तो नहीं है ना। ये सारी फिल्म इंडस्ट्री को एक मिडल क्लास इंडस्ट्रलिस्ट जेब में रख सकता है, जो बड़ा आदमी है, जिसके पास पैसा है, उनमें से कौन बोलता है… कोई है कोई जो बोलता हो… कौन है… कोई भी नहीं।”

फाइलें खुल जाएंगी: जावेद

फिर सिब्बल कहते हैं कि वहां ईडी पहुंच जाएगी, मतलब आपका नजरिया उस पर है। इसके आगे अपनी बात रखते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “देखते तो कुछ ऐसा ही हैं। मेरिल स्ट्रीप ने इतना बड़ा बयान दिया खड़े होकर ऑस्कर्स में, लेकिन उसपर इनकम टैक्स की रेड नहीं पड़ी, तो ये असुरक्षा सच में है या नहीं, मैं इस बहस में क्यों पडूं। परसेप्शन तो यही है, तो अगर ये परसेप्शन ये दहशत दिल में होगी, तो आदमी डरेगा कि भाई ईडी आ जाएगी, सीबीआई आ जाएगी और इनकम टैक्स आ जाएगा और हमारी फाइलें खुल जाएंगी। ये समस्याएं फिल्म इंडस्ट्री के नहीं हैं, फिल्म इंडस्ट्री के बाहर के हैं।”

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, सीजफायर का ऐलान होने से पहले मनोज मुंतशिर ने किया था ये पोस्ट, बोले- भारतीय सेना का…