मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में तालिबान पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इसके समर्थकों की तुलना आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के समर्थकों से की थी। अपने बयान को लेकर जावेद अख्तर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा नेता और प्रवक्ता राम कदम ने उनके बयान पर आपत्ति जताई, साथ ही संघ की तुलना तालिबान से करने पर माफी मांगने के लिए भी कहा। इसके साथ ही भाजपा नेता ने जावेद अख्तर को देश में एक भी फिल्म रिलीज न होने देने की भी धमकी दी।

बता दें कि जावेद अख्तर ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “भारत कभी भी तालिबानी देश नहीं बन सकता है। जैसे तालिबान एक इस्लामिक राज्य चाहता है, यहां कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं। ये सभी एक ही मानसिकता के होते हैं, चाहे ये मुस्लिम हों, ईसाई हों या फिर हिंदू हों। बेशक तालिबान कट्टर है, लेकिन जो आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल का समर्थन करते हैं वह भी तो वही काम करते हैं।”

जावेद अख्तर के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए राम कदम ने कहा, “बयान देने से पहले यह तो सोचते कि उसी संघ परिवार से जुड़े लोग आज इस देश की राज गद्दी को चला रहे हैं, राज धर्म का पालन कर रहे हैं। अगर तालिबानी विचारधारा होती तो क्या वे इस प्रकार की बयानबाजी कर पाते। इसी उत्तर में उनका बयान कितना खोखला है, यह स्पष्ट हो जाता है।”

राम कदम ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जब तक वह हाथ जोड़कर देश के लिए समर्पित संघ कार्यकर्ताओं से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक उनकी कोई भी फिल्म इस मां भारती की भूमि पर हम नहीं चलने देंगे। जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि संघ व विश्व हिंदू परिषद जैसे दलों की विचारधाराओं को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिये कष्टदायक भी है।”

बता दें कि भाजपा नेता राम कदम ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो मैसेज साझा कर जावेद अख्तर पर तंज कसा है। राम कदम के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। हरविंदर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “यह सब केवल किसान, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए है। लोगों ने भाजपा के लिए वोट दिया था, संघ के लिए नहीं।” एक यूजर ने लिखा, “मैं जावेद अख्तर का समर्थन करता हूं। आपको किसने अधिकारि दिया है कि आप मुझे उनकी फिल्में देखने से रोक सकें।”