आलिया के प्रशंसक
अलिया भट्ट के प्रशंसकों की संख्या दक्षिण भारतीय फिल्मजगत में बढ़ती जा रही है। खासकर तेलुगू फिल्म स्टार आलिया पर मेहरबान हो रहे हैं। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया के साथ सुपर हीरो फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में काम कर रहे तेलुगु स्टार नागार्जुन आजकल आलिया और रणबीर कपूर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। नागार्जुन दोनों के साथ काम करने को यादगार अनुभव बताते हैं। दूसरी ओर एक और तेलुगु स्टार रामचरन तेजा भी आलिया की प्रशंसा करने में पीछे नहीं हैं। आलिया के साथ ‘आरआरआर’ में काम करने के बाद रामचरन तेजा आजकल उनकी सिफारिश निर्देशक शंकर से कर रहे हैं। अनिल कपूर को लेकर ‘नायक’ और रजनीकांत को लेकर ‘शिवाजी’ बनाने के बाद शंकर ने रामचरन तेजा को लेकर अपनी नई फिल्म की योजना बनाई तो तेजा ने शंकर से सिफारिश की कि आलिया को मौका दिया जाना चाहिए। पता नहीं शंकर अपने हीरो की सिफारिश को कैसे ले रहे हैं। हालांकि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम करने के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली भी अपनी हीरोइन आलिया की तारीफें कर रहे हैं।

गोविंदा का वक्त
बॉलीवुड में शोहरत उस सूरज की तरह होती है जो चढ़ता है तो ढलता भी है। गोविंदा कभी तीन शिफ्टों में काम करते थे, आज वही बॉलीवुड उन्हें भूल रहा है। इन दिनों गोविंदा के पास कोई खास फिल्म नहीं है, जिसका उनके प्रशंसकों को इंतजार हो। उन्हें जी बांग्ला चैनल के ‘डांस बांग्ला डांस’ में जज बनना पड़ रहा है। परेशानी यह है कि कैम्पों में बंटे बॉलीवुड के किसी कैम्प में गोविंदा के लिए जगह नहीं निकल पा रही है। कभी वह पहलाज निहलानी कैम्प के खासमखास हीरो थे। ‘इल्जाम’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’ जैसी हिट फिल्मों से गोविंदा पहलाज की जोड़ी खूब चली थी। गोविंदा और निर्देशक विमल कुमार ने भी साथ में ‘दुलारा’, ‘छोटे सरकार’, ‘राजाजी’, ‘कर्ज चुकाना है’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ जैसी फिल्में कीं। गोविंदा राजनीति में गए और तब से और पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख बने उसके बाद दोनों के करिअर में ठंडेपन का दौर शुरू हुआ। 2019 में पहलाज निहलानी और गोविंदा की ‘रंगीला राजा’ के बाद से गोविंदा की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

अक्षय के साथ अजय-रणवीर
फिल्मों को दिलचस्प बनाने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को खींचने के लिए निर्माता इन दिनों लोकप्रिय सितारों को अतिथि भूमिका में फिल्मों में जोड़ रहे हैं। अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ में खासतौर से अजय देवगन को ‘सिंघम’ और रणवीर सिंह को ‘सिम्बा’ के रूप में फिट करने की कोशिश की गई है। सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह की हिट फिल्में हैं, जिनके किरदार लोकप्रिय हुए। सूर्यवंशी में लगभग आधा घंटा इन दोनों स्टारों को दिया गया है। इसी तरह शाहरुख खान ने अपनी ‘पठान’ के क्लाइमैक्स में सलमान खान को ‘टाइगर’ के रूप में जोड़ा है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में सलमान खान का टाइगर का किरदार लोकप्रिय रहा है। लिहाजा इसे भुनाने के लिए ‘पठान’ के क्लाइमैक्स में सलमान हेलिकॉप्टर के साथ कलाबाजी करते नजर आएंगे। इन टोटकों के अपने फायदे हैं। स्टारों के प्रशंसकों के रूप में दर्शकों के साथ ही फिल्म की कीमत भी बढ़ जाती है।