एक्टर जयदीप अहलावत बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं। वो हरियाणा के एक गांव के रहने वाले हैं और अब मुंबई में अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गांव से मुंबई तक के लंबे सफर के बारे में बात की और याद किया कि कैसे वो इतनी दूर आ चुके हैं। कभी वो गांव में गोबर उठाया करते थे और 7 स्टार होटल की छत पर पार्टी करते हैं।
मेन्स एक्सपी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं सचमुच एक महल में रहा हूं, लेकिन मैंने गाय की पूंछ पकड़कर तैरना भी सीखा है।” 2020 में प्राइम वीडियो सीरीज ‘पाताल लोक’ से धूम मचाने से पहले जयदीप ने कई सालों तक कड़ी मेहनत की है, लेकिन अब वो इंडस्ट्री के वो कैरेक्टर एक्टर हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
क्या बोले जयदीप?
उन्होंने कहा कि गांव की लाइफ बहुत बेहतरीन थी। उन्होंने कहा, “हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे और हम साल में सिर्फ एक जोड़ी जूते ही खरीद पाते थे। मैं 15 साल तक मुंबई में एक 2BHK अपार्टमेंट में रहा। जब मैंने अपने सपनों का घर खरीदा, तो मेरा पहला विचार यही था, ‘अगली बार, मैं एक बड़ा घर लूंगा।’ यह इंसानी फितरत है; हमारे पास जो है, उससे हम कभी संतुष्ट नहीं होते।”
जयदीप ने बताया कि कभी-कभी उन्हें लगता है कि वो जिंदगी में कितनी दूर आ गए हैं। “गांव का जीवन अद्भुत था। ये अलग था, लेकिन मुश्किल नहीं था। हमें दुनिया की कोई परवाह नहीं थी। कोई भी आपको जज करने वाला नहीं था। लेकिन गांव से मुंबई आकर रहना एक बहुत बड़ा बदलाव है। कभी-कभी मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ा बदलाव है। मैंने सब कुछ देखा है, गोबर उठाने से लेकर 7 स्टार होटल की छत पर पार्टी करने तक।”
उन्होंने कहा कि गांव से मुंबई तक के इस सफर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। “मैं पहले गांव में रहा, फिर रोहतक में, फिर पुणे में और अब मुंबई में। मैंने गाय की पूंछ पकड़कर तैरना सीखा; यह मेरे लिए एक संदर्भ है। लेकिन मैं सचमुच एक महल में भी रहा हूं। मेरे जीवन ने मुझे दुनिया घूमने और विभिन्न संस्कृतियों को जानने का अवसर दिया है। अब मैं सामाजिक और राजनीतिक रूप से ज्यादा जागरूक हूं।”
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की पत्नी या किसी की सास कहने पर क्यों भड़क जाती हैं जया बच्चन? अबू जानी-संदीप खोसला ने किया खुलासा
जयदीप इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ और ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में नजर आए थे। अब वे शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में, जयदीप ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों और अपने तंग कमरों को याद किया था। उन्होंने कहा था, “शुरुआत में हम सिर्फ दो लोग थे, लेकिन फिर हम एक ही बीएचके में छह लोग हो गए क्योंकि कोई न कोई रहने की जगह मांगता था और हम उन्हें अपने साथ रहने की इजाजत दे देते थे। इसलिए मेरे घर का बेडरूम कपड़ों से भरा रहता था, और हम सब खुले किचन और हॉल में एक साथ लेटे रहते थे। लेकिन हमें बहुत मजा आता था, कोई दुख नहीं था।” बता दें कि इस साल जयदीप ने कुल मिलाकर 20 करोड़ रुपये की दो संपत्तियां भी खरीदी हैं।