बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, अब एक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि जैकलीन की इस याचिका पर जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच कल यानी 22 सितंबर, सोमवार को सुनवाई करेगी।

दिल्ली हाई कोर्ट ने की थी याचिका खारिज

दरअसल, जैकलीन ने दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी और निचली अदालत द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी थी। हालांकि, 3 जुलाई को हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आरोपी ने अपराध किया है या नहीं, इसका फैसला सिर्फ सुनवाई के दौरान निचली अदालत में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने लगाई अभिषेक-गौरव की क्लास, कह दी ये बात

ईडी ने चार्जशीट में कही ये बात

ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को आरोपी बनाया है। ईडी द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में कहा गया कि सुकेश के आपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन ने उससे महंगे गिफ्ट और ज्वैलरी ली थी।

अभिनेत्री ने रखा था अपना पक्ष

जैकलीन ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और उन्हें सुकेश के आपराधिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सिर्फ इतना ही नहीं अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है, वह निर्दोष हैं। अब देखना होगा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या फैसला करता है।

इन फिल्मों में नजर आईं जैकलीन

जैकलीन फर्नांडिस के प्रोफेशनल करियर की बात करें, तो एक्ट्रेस हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा इसी साल की शुरुआत में उनकी और सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘फतेह’ भी रिलीज हुई। हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

यह भी पढ़ें: 19 साल की उम्र में शुरू किया था अपना करियर, आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं एटली कुमार