बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। जिसके कारण वह कानूनी पचड़े में फंस गईं।

बीते दिनों जैकलीन फर्नांडिस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में अहम बातें कही थीं। ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दावा किया है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा किए गए अपराध में जैकलीन सब कुछ जानते हुए भी शामिल थीं।

 वहीं अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि सुकेश उन्हें जेल में बैठकर धमका रहा है। एक्ट्रेस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत की है और प्रताड़ना को लेकर उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है।

जैकलीन ने की पुलिस कमिश्नर से शिकायत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक लेटर लिखा है। जैकलीन ने विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) को भी पत्र भेजा है। ऑफिशियल ईमेल आईडी से की गई शिकायत में एक्ट्रेस ने पुलिस कमिश्नर से उनकी सुरक्षा के लिए फौरन कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पर एक विशेष इकाई को जांच शुरू करने के लिए कहा गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह भी एक जिम्मेदार नागरिक हैं। लेकिन वह अभी ऐसे मामले में उलझी हुई हैं, जिसके परिणाम उनके भविष्य पर बुरा पड़ेगा।

सुकेश धमकी दे रहा है

जैकलीन ने बताया है कि सुकेश के खिलाफ दर्ज मकोका के मामले में  दुर्भाग्य से उनका भी नाम शामिल था, लेकिन अब वह इस मामले में सरकारी गवाह बन चुकी हैं। अब सुकेश उन पर मानसिक दबाव बना रहा है। जेल में रहकर भी सुकेश मीडिया को अलग-अलग बयान भेजकर दबाव बना रहा है। वह उनकी छवि खराब कर रहा है। ताकि वह उसके खिलाफ गवाही न दें। वह नहीं जानती कि जेल के अंदर से उसे ऐसे कम्यूनिकेट करने का मौका कैसे मिल रहा है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से एक्शन लेना चाहिए। शिकायत में एक्ट्रेस ने उन न्यूजपेपर की तीन कटिंग भी अटैच की हैं, जो दिसंबर, 2023 में पब्लिश हुए थे।

बता दें कि हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ली की एक अदालत में सुकेश चंद्रशेखर को लेकर याचिका भी दायर की थी। जिसमें उन्होंने सुकेश से संबंधित कोई भी पत्र मीडिया में जारी करने से रोक लगाने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। इसके जवाब में सुकेश ने भी अदालत में एक अर्जी दायर कर कहा था कि वह अपने फ्रेंड्स, परिवार, रिश्तेदारों और कानून के सलाहकारों को लेटर लिखने के हकदार हैं।