Jaat Box Office Collection Day 6: सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘जाट’ (Jaat) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आए। फिल्म में दोनों के एक्शन सीक्वेंस को काफी पसंद किया गया। लोगों को सनी देओल का ‘गदर’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ वाला अंदाज भी बेहद पसंद आया। मूवी को पॉजिटिव रिव्यू मिले मगर, इसके बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। कछुए की चाल से चल रही फिल्म 6 दिनों के बाद हाफ सेंचुरी लगाने में सफल हो पाई है। डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म ने 6वें दिन की कमाई के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है।

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से लोगों को काफी उम्मीदें थी कि ये ‘गदर 2’ के बाद एक्टर की दूसरी हिट फिल्म होगी। लेकिन, पॉजिटिव रिव्यू के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने में असफल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म कछुए की चाल से कमाई कर रही है। इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी है। यहां तक कि वीकेंड पर भी इसके बिजनेस में खास उछाल दर्ज नहीं की गई है। वहीं, वीकडेज में तो और भी बुरा हाल हो गया है। फिल्म ने पहले मंगलवार यानि कि छठे दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि अभी तक की सबसे कम कमाई है।

‘जाट’ की सभी दिनों की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़ और पांचवे दिन 7.25 करोड़ की कमाई की। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 53.50 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म ने हाफ सेंचुरी छठे दिन की कमाई के बाद लगाई है।

सनी देओल की ‘जाट’ हिट या फ्लॉप

इसके साथ ही अगर सनी देओल की ‘जाट’ के हिट या फ्लॉप की बात की जाए तो फिल्म की कमाई के लिहाज से तो ये अभी तक बजट का पैसा भी नहीं निकाल पाई है। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ बताया जा रहा है जबकि फिल्म की कुल 6 दिनों की कमाई 50 करोड़ के पार पहुंची है। वहीं, इस हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में इस घमासान के बीच सनी देओल की ‘जाट’ कितनी मजबूती से टिक पाएगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा। इसके साथ साउथ फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इससे अच्छा प्रदर्शन किया और 5 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। ऐसे में सनी देओल की फिल्म के लिए आने वाले दिनों में सर्वाइव करना मुश्किल हो सकता है।

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘लाहौर 1947’ और ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही उनके पास नितेश तिवारी की ‘रामायण’ भी है, जिसमें वो भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे।

‘मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता…’ गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सामने आया सुनीता अहूजा का बयान, बोलीं- बाद में सब…