Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर से फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी काफी धक्का लगा है। इस पूरे मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी के एसोशिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने मुंबई पुलिस को खत लिखा है। इसके साथ ही ईशकरण ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बहुत से लोगों ने इंसाफ की उम्मीद छोड़ दी है। तब मैंने यह फैसला किया कि मैं कानूनी रूप से इस केस को लूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि इस मामले में सीबीआई जांच हो।’
इशकरण सिंह भंडारी ने मुंबई पुलिस को लिखे खत में लिखा, ‘मैं आपका ध्यान इस तरफ खींचना चाहता हूं कि क्राइम सीन को संरक्षित और सील रखने की जरूरत है क्योंकि खबरें हैं कि यह फ्लैट सील नहीं किया गया है। इस बारे में मुंबई पुलिस ने कोई बयान जारी नही किया है। मेरी आपसे गुजारिश है कि फ्लैट को सील कर दिया जाए ताकि इसमें कोई हेरफेर न हो जो जनता के बीच गलत सूचना और चिंता का कारण बने।’
Have written to Mumbai Police to ensure Sushant Singh Rajupt flat stays sealed till end of investigation @TimesNow
Will expain as usual in non-legal terms at 10 pm #fullTransparencySSR on YouTube
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 16, 2020
वहीं बीजेपी सांसद नीरज पांडे ने ट्वीट कर लिखा, ‘बॉलीवुड के माफियाओं से डरी हुई है महाराष्ट्र सरकार। इसलिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से नहीं करा रही है। इससे पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की थी।
#बॉलीवुड के माफियाओं से डरी हुई है #महाराष्ट्र सरकार। इसलिए ही #सुशांत_सिंह_राजपूत के मौत मामले की जांच #सीबीआई से नहीं करा रही है– @nishikant_dubey @OfficeofUT
— Niraj Pandey (ABP News) (@niraj_pande) July 16, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्र में लिखा, ‘मेरे एसोशिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है। मुझे यकीन है कि सुशांत की अकाल मृत्यु के बारे में आप जानते हैं। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज़ करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है, मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में दुबई के डॉन से जुड़े बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े नाम सुशांत की मौत को सुसाइड दिखाने के लिए पुलिस पर प्रेशर बना रहे हैं।’
स्वामी ने आगे लिखा, ‘मैं आपसे विनती करता हूं कि आप महाराष्ट्र के सीएम को सलाह दें कि वे सुशांत के केस की सीबीआई जांच के लिए तैयार हो जाएं। चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़ी लोगों की राय हैं, जिससे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने ख़ुदकुशी की है। जनता के भरोसे के लिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के ज़रिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि आपकी सलाह के बाद महाराष्ट्र के सीएम सीबीआई जांच के लिए तैयार हो जाएंगे।’