Happy Birthday Irrfan Khan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक दिवंगत अभिनेता इरफान खान भले ही इस दुनिया में न रहे हों, लेकिन उन्हें लोग आज भी याद करते हैं। इरफान खान ने कई ऐसे अभिनय किए जो दर्शकों के दिलों में बस चुके हैं। इरफान खान (Irrfan Khan Birthday) का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था और 29 अप्रैल 2020 को कैंसर की बीमारी से उनका निधन हो गया था।
इरफान खान ने अपने करियर में लगभग 70 फिल्में की, जिनमें हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘अग्रेंजी मीडियम’ थी, जो साल 2020 में ही आई थी। इरफान खान ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया। लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि इरफान खान कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि उनका सपना क्रिकेटर बना था। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्से बताने वाले हैं।
एसी रिपेयरिंग का काम करते थे इरफान, बनना चाहते थे क्रिकेटर
इरफान खान एक आम परिवार से ताल्लुक रखते थे। परिवार की मदद के लिए वह एसी रिपेयरिंग का काम करते थे। AC ठीक करने की नौकरी के दौरान उन्हें राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने जाने का मौका भी मिला था। वैसे तो उनका सपना क्रिकेटर बनना था, लेकिन ये पूरा न हो पाया तो उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और बस उनका असली हुनर लोगों के सामने आ गया।
फिल्मों में आने के बाद भी किया स्ट्रगल
इरफान खान ने थिएटर ज्वाइन किया, जिसके बाद उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। एक के बाद एक उनके हाथ हार लगी, लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी और फिर उन्हें काम मिलना शुरू हुआ। पहले उन्होंने टीवी सीरियल में काम किया। उन्हें पहली बार फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में काम करने का मौका मिला।
जिस वक्त उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था उस वक्त वह एक्टिंग स्कूल में थर्ड इयर के छात्र थे। इस किरदार के लिए हां करने से पहले उन्होंने एक बार नहीं सोचा और हामी भर दी। हालांकि उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन फिल्मी दुनिया में पैर जमाने के लिए ये छोटा सा रोल ही काफी था।
इरफान खान का पूरा नाम
इरफान खान को लोग इसी नाम से जानते हैं, लेकिन उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था, जिसे छोटा करके उन्होंने करियर के लिए अपना नाम इरफान खान कर दिया था।