आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुका है, इसकी ओपनिंग सेरेमनी में अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह गा रहे थे, तभी एमएस धोनी स्टेज पर पहुंचे। ये देख अरिजीत खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने धोनी के पैर छू लिए। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं। अरिजीत के इस भाव की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अरिजीत अपने गानों से आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में समां बांध रहे थे, लेकिन जैसे ही धोनी इस इवेंट में पहुंचे, वहां का माहौल एक दम बदल गया। अरिजीत भी उन्हें देखकर काफई खुश हो गए और पैर छूने लगे। अरिजीत की सादगी और सम्मान की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं। इस वक्त इंटरनेट पर दोनों की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
बता दें कि आईपीएल की ओपनिंग से पहले अरिजीत के अलावा तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने भी परफॉर्म किया। अरिजीत ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘देवा देवा’ गाना गाया, जिसे सब काफी एन्जॉय कर रहे थे। इसी बीच कैमरा एमएस धोनी पर जाकर टिक गया और बड़ी स्क्रीन पर धोनी को देख दर्शक खुशी से झूम उठे। फैंस की आवाज से स्टेडियम गूंज गया और अरिजीत भी ये देख काफी खुश हुए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच की शुरुआत 31 मार्च की शाम 7:30 बजे से हो चुकी है। इसी में क्रिकेटरों के टैलेंट से पहले कलाकारों का जलवा देखने को मिला।
इस मैच में शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गिल के अर्धशतक से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करते हुए शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया। सुपरकिंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने गिल (36 गेंद में 63 रन) के अर्धशतक से चार गेंद बची होने पर पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज कराई।
मैच में गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने कमाल किया और 2 विकेट लिए, इसके अलावा उन्होंने 3 गेंद पर 10 रन बनाए जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया था.
