समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ट्वीट किए हैं, जिनमें वह मोदी और योगी सरकार पर बिफरते नजर आ रहे हैं। अपने पोस्ट में सप नेता कहते दिखते हैं कि बीजेपी सरकार जनता का खून सिरिंज से निचोड़ लेगी। आईपी सिंह ने सरकार पर भड़कते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए।
अपने पहले पोस्ट में उन्होंने कहा- ‘निर्माणाधीन #Purvanchal Express Way की दुर्दशा देखिए, हर जिले में पहली बरसात में धंस रहा है।
योगी सरकार 60 हजार करोड़ रु0 बैंकों से लोन लेकर इसका निर्माण करा रही है। दूसरी तरफ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक रु0 का लोन सपा ने नहीं लिया गया था। जनता का खून सिरिंज से निचोड़ लेगी BJP सरकार।’
अपने दूसरे पोस्ट में आई पी सिंह ने लिखा- ‘मोदी को चचा चीन से डर लगता है, छाती पर चढ़ आया है। आंख दिखाने की जगह आंख चुराते हैं।’ अपने तीसरे पोस्ट मेंं आई पी सिंह ने कहा- ‘राष्ट्रपति के प्रदेश दौरे को चुनावी इवेंट शो बनाया गया। कुछ तो शर्म करो।‘
निर्माणाधीन #Purvanchal_Express_Way की दुर्दशा देखिए हर जिले में पहली बरसात में धसक रहा है।
योगी सरकार 60 हजार करोड़ रु0 बैंकों से लोन लेकर इसका निर्माण करा रही हदूसरी तरफ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक रु0 का लोन सपा ने नही लिया गया था।
जनता का खून सिरिंज से निचोड़ लेगी BJP सरकार। pic.twitter.com/GypEMhARSh— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 29, 2021
आईपी सिंह के इन पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘IP Singh जी, निर्माण कार्य अभी चल रहा है पूरा नहीं हुआ है। अभी ज्यादा परेशान न हों, सरकार जब उद्घाटन करेगी तो पानी बहने, नाली वगैरा, सारा कुछ करके देगी जिससे ये सब कुछ नहीं होगा।’
अमन नाम के यूजर ने कहा- ‘बारिश के समय में ये परेशानी रहती है साहब।’ रवि तिवारी नाम के शख्स ने कहा- ‘मतलब साफ है कि भ्रष्टाचार के आगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक बारिश नहीं झेल पाई।’
अखिलेश नाम के यूजर बोले- ‘आंख से अंधा समझा है सबको? ये तो सड़क के किनारे का गढ्ढा है, सड़क तो ठीक है। और अभी बन रही है। अब मिट्टी नहीं बहेगी तो क्या आपका बंगला बहेगा? जिस एसी वाले घर में बैठकर झूठ बोल रहे हो वह घर भी यूपी की जनता की देन है।’

