‘शोले’ के जेलर की भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका करियर 50 सालों का रहा, जिसमें उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मगर एक समय ऐसा था जब फिल्मों में ब्रेक मिलना उनके लिए मुश्किल हो गया था। उस वक्त इंदिरा गांधी ने उनकी मदद की थी।

असरानी ने 1960 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उससे पहले उन्होंने पुणे स्थित भारतीय सिनेमा और टेलीविजन संस्थान (FTII) में अपने कौशल को निखारा। बॉलीवुड ठिकाना के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे एफटीआईआई की डिग्री होने के बावजूद दो साल तक रोजगार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था, जिसके बाद इंदिरा गांधी ने उनकी सहायता की थी।

असरानी ने बताया था कि जब वे युवा थे और मुंबई आए थे, तो उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद की तलाश में एक महीना बिताया था। इस उम्मीद में कि वे उन्हें अभिनय में कोई भूमिका दिला देंगे। जब बात नहीं बनी, तो वे अपने घर जयपुर लौट गए, जहां उनके माता-पिता ने उन्हें अपने कालीन की दुकान पर काम करने के लिए कहा। हालांकि, असरानी के विचार अलग थे और उन्होंने FTII में आवेदन किया, जहां उन्हें संस्थान के पहले बैच में स्वीकार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: निधन से पहले पत्नी मंजू को दिग्गज अभिनेता असरानी ने बताई थी अपनी आखिरी ख्वाहिश, कहा- मेरे जाने के बाद…

जब उन्हें पता चला कि संस्थान से मिले उनके सर्टिफिकेट का बॉलीवुड में कोई महत्व नहीं है, तो गुजारा चलाने के लिए वे एफटीआईआई में शिक्षक के तौर पर लौट आए। उन्होंने कहा, “मैं अपना सर्टिफिकेट लेकर घूमता था और वे मुझे भगा देते थे और कहते थे, ‘तुम्हें लगता है कि एक्टिंग के लिए सर्टिफिकेट चाहिए? बड़े सितारों को यहां ट्रेनिंग नहीं मिलती और तुम्हें लगता है कि तुम खास हो? दफा हो जाओ।'”

यह भी पढ़ें: Govardhan Asrani Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए असरानी, जानें कितनी है अभिनेता की नेट वर्थ

फिर इंदिरा गांधी ने की थी मदद

उन्होंने आगे कहा, “दो साल तक मैं काम ढूंढने के लिए संघर्ष करता रहा। एक दिन इंदिरा गांधी पुणे आईं। उस समय वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री थीं। हमने उनसे शिकायत की। हमने उन्हें बताया कि सर्टिफिकेट होने के बावजूद कोई हमें वक्त नहीं देता। फिर वह मुंबई आईं और प्रोड्यूसर्स से कहा कि उन्हें हमें काम पर रखना चाहिए। इसके बाद काम मिलना शुरू हो गया। जया भादुड़ी को ‘गुड्डी’ में कास्ट किया गया और मुझे भी। जब ‘गुड्डी’ हिट हुई तो लोगों ने एफटीआईआई को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।”

असरानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ में नजर आने वाले हैं, जो जल्द ही रिलीज होगीं। ये दोनों फिल्में हॉरर-कॉमेडी हैं, जिनमें असरानी का मजेदार अंदाज नजर आएगा। इससे पहले उन्हें फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में देखा गया था।