अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला चल रहा है। इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हर कोई टीम इंडिया का ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहा है।
वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम में पहुंचकर टीम को सपोर्ट किया है। भारत के मैनचेस्टर कहे जाने वाली नगरी अहमदाबाद पहुंच चुके शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और साउथ स्टार दग्गुबाती वेंकटेश जैसे सितारे भारत को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं। जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।
मैंच देखने पहुंचे ये सितारे
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चे के साथ मैच देखने पहुंचे। उनके बगल वाली सीट पर दिग्गज सिंगर आशा भोसले भी नजर आईं। वहीं दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीशा और पिता प्रकाश पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ मैच देखने के लिए अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर कर रही हैं।
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर-मीरा राजपुत, विक्की कौशल भी भारत का हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए उर्वशी रौतेला भी अहमदाबार पहुंची हैं। वहीं अनुष्का शर्मा के साथ उनकी मां और केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी टीम के चीयर करती दिखीं।
सलमान खान ने की विराट कोहली की तारीफ
दरअसल टाइगर 3 का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद स्टूडियो पहुंचे। इस दौरान सलमान खान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि ‘विराट कोहली का समर्पण और जुनून अनबीटेबल है। समर्पण और कड़ी मेहनत के बिना इस मुकाम तक पहुंचना संभव नहीं है, खासकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना, जिसे असंभव माना जाता है। इस पद तक पहुंचने के लिए विराट ने बहुत सारे बलिदान दिए होंगे। यह वास्तव में सराहनीय है।’
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बहुत करीब है। भारत ने 1983 और 2011 में जीत दर्ज की थी। अब वह तीसरे खिताब से महज एक कदम दूर है।