IND Vs PAK: 14 अक्टूबर भारतवासियों के लिए बेहद खास दिन है। इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों देश आमने सामने होने वाले हैं। हर किसी को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। भारत वालों का कहना है कि इंडिया क्रिकेट टीम ये मैच जीतने वाली है। इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इस मैच को भारत जीतने वाला है।

केआरके ने तीन दिन पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वर्ल्ड कप में जीत भारत की ही होगी। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “14 अक्टूबर को पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराएगा भारत! मेरी भविष्यवाणी। #IndiavsPakistan #WorldCup2023”

केआरके के ट्वीट से खुश हुए इंडियन
केआरके हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी वह भविष्यवाणी करते हैं और उनके फॉलोवर्स की मानें तो उनकी भविष्यवाणी हमेशा सही निकलती है। अब केआरके ने वर्ल्ड कप मैच को लेकर ट्वीट किया है तो उनके फॉलोवर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। अंकित खन्ना ने लिखा, “केआरके के मुंह में घी शक्कर।”

अंकित नाम के यूजर ने लिखा, “अगर आपकी बात सही हो गई तो मजा ही आ जाएगा।” आस्क क्लूज नाम के हैंडल से लिखा गया,”बिल्कुल, आइए अपनी उम्मीदें ऊंची रखें और आगामी मैच में टीम इंडिया के लिए अटूट समर्थन दिखाएं।” इसके साथ ही एक यूजर ने केआरके से पूछा कि सबसे पहले भारत की तरफ से कौनसा खिलाड़ी खेलेगा, इसकी भविष्यवाणी भी कर दो।

मैच से पहले स्टेडियम में छिड़ेंगे सुर

इंडिया पाकिस्तान का मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। मैच से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर्स समां बांधने वाले हैं। सुखविंदर सिंह, अरिजीत सिह और शंकर महादेवन अपनी दमदार परफॉर्मेंस से माहौल को खुशनुमा रखने वाले हैं। बीसीसीआई (BCCI) के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। इन तीनों सिंगर्स की तस्वीर के साथ उनकी परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है।