रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ स्टार्स भी बेहद खुश हुए और अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तो एक्स हैंडल पर कुछ ऐसा लिखा दिया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, उन्होंने भारत की जीत के बाद पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने दी अभिषेक बच्चन को बधाई
बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए अभिषेक बच्चन को बधाई दी। अभिनेता ने लिखा, “जीत गए, बहुत अच्छा खेले ‘अभिषेक बच्चन’… उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग किए लड़खड़ा दिया दुश्मन को, बोलती बंद। जय हिन्द… जय भारत… जय मां दुर्गा।” बिग बी का यह ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर भी निशाना साध दिया, जिन्होंने फाइनल से पहले एक स्पोर्ट्स शो में बात करते हुए गलती से क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को अभिषेक बच्चन कह दिया था। शोएब ने कहा था, “अगर पाकिस्तान एक काल्पनिक स्थिति में अभिषेक बच्चन को आउट करने में कामयाब हो जाता है, तो भारत का मिडिल ऑर्डर क्या होगा?”
अभिषेक बच्चन ने भी किया था पोस्ट
शोएब की ये बात लोगों ने पकड़ ली और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गए। इसके बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “सर, पूरे सम्मान के साथ… मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर भी पाएंगे और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं।”
इन सितारों ने भी दी बधाई
अमिताभ बच्चन के अलावा साउथ स्टार चिरंजीवी, प्रीति जिंटा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय समेत कई सेलेब्स ने अपनी खुशी जाहिर की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: सलमान खान के शो से बाहर हुए अवेज दरबार, एल्विश यादव ने बताया अनफेयर एविक्शन