कृषि बिलों को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। देश के किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने वाले कई रास्तों पर इन बिलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर विपक्षी पार्टियां केन्द्र सरकार पर निशाना साध रही हैं,  कल राहुल गांधी ने कृषि बिलों को लेकर भाषण दिया और और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भी सौंपा। न्यूज़ 18 इंडिया पर अमिश देवगन के शो ‘आर-पार’ में राहुल गांधी की अचानक हुई सक्रियता पर ही डिबेट थी। डिबेट में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी में जबरदस्त बहस हो गई।

डिबेट में अमिश देवगन बोले,’राहुल गांधी ने आज एक अटैक किया कहा चीन के ऊपर भी प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते, हमारी बड़ी सारी जमीन ले रखी है। इसके बाद जीतू पटवारी शो में चिल्लाते हुए कहने लगे,’देश आज सवाल पूछता है अमिश देवगन।’जीतू पटवारी मीडिया की सांठगांठ का आरोप लगाने लगे। इसपर संबित पात्रा बोले,’अमिश भाई देखिए बड़े आश्चर्य का विषय है सुप्रीम कोर्ट भी बिका हुआ है, चुनाव आयोग भी बिका हुआ है, ये सारे जो हमारे मंत्रीगण हैं वो भी बिके हुए हैं, इनके भी लोग बिके हुए हैं, आप भी बिके हुए हैं, चैनल भी बिके हुए हैं दरअसल मैं बताता हूं राहुल गांधी अठन्नी के भी नहीं हैं, कांग्रेस वाले ही उनको खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं। अब क्या करेंगे बेचारे बाकी सबको बिके हुए बिके हुए बता रहे हैं।

इस पर जीतू पटवारी बोले,’ये संबित पात्रा, आप इस तरह से बहस करोगे तो आपको उसी तरह से जवाब दूंगा। मैं नरेंद्र मोदी के लिए सही शब्दों का प्रयोग करता हूं वो हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं तो राहुल गांधी के लिए भी अच्छे शब्दों का प्रयोग करो। ये आपका सम्मान, आपके संस्कार ऐसे ही हैं। जैसी आप बातें कर रहे हो ऐसे संस्कार हैं तो मैं डिबेट में बैठूंगा ही नहीं आपके साथ।’

इसके बाद संबित पात्रा अमिश देवगन से कहने लगे,’अमिश भाई मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हर चैनल को यहां बिका हुआ बताया जा रहा है। बाकी संस्थाओं को भी यहां बिका हुआ बताया गया। मैं आपको बताता हूं कोई नहीं बिकता है देखिए चलने का हिम्मत होनी चाहिए। राहुल गांधी फेल्ड लीडर हैं, अठन्नी का आज उनके पास अपना दम नहीं है, यही कारण है खुद उनके नेता आज उनको अपना नेता नहीं मान रहे हैं और इसी कारण से ये फ्रस्ट्रेशन देखने को मिल रही है।’