बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने साल 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर गणित बताई है। की है। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”अरविंद केजरीवाल एन के चंद्रशेखर राव ने भविष्य की राजनीति के लिए हाथ मिलाया है। मतलब राहुल गांधी रास्ते से हट सकते हैं। यानी 2024 के चुनाव में केजरीवाल पीएम के विपक्षी उम्मीदवार हो सकते हैं। जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी। यानी विपक्ष विपक्ष से लड़ेगा और मोदी की जीत होगी।”
केआरके के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। रैमबो रिव्यू नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,” आपका विश्लेषण 100% सही है। आप एक और जरूरी नाम भूल रहे हैं। ओवैसी सर एक मित्रवत सहयोगी भी हैं। केजरीवाल+चंद्रशेखर राव+ओवैसी…. ये लिस्ट ऐसे ही बढ़ती जाएगी। ये सभी लोग मिलकर मोदीजी को सत्ता में वापस सुनिश्चित करेंगे।”
मून नाइट नाम के यूजर ने लिखा,”राहुल गांधी कौन, मुझे लगता है केआरके को उससे ज्यादा वोट मिल सकते हैं।” रजत ने लिखा,”भाई तुम बन जाओ गृह मंत्री। अरविंद केजरीवाल लोगसभा में ज्यादा से ज्यादा 10 सीट जीत सकता है और तुम उनकी तुलना राहुल गांधी से कर रहे हो। जिसकी पार्टी 350 सीट पर लड़ रही है। सरकार जीतने के लिए 272 सांसद जरूरी है भाई। अब मुझे तुम्हारा राजनीतिक ज्ञान पता चल गया, रहने दो तुम।”
बता दें कि केआरके ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है,”मैंने राजनीतिक खबरें देखना बंद कर दिया। क्योंकि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा क्या कर रही है और कांग्रेस क्या कर रही है। जबकि मैं जानता हूं कि कोई जनता और देश के लिए कुछ नहीं करता। लोकतंत्र के धंधे में हर कोई अपने लिए सब कुछ करता है।”
इसके अलावा एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा,”जो कुछ नहीं जानते, उनको जनता कहते हैं और जो जान जाए, उनको नेता कहते हैं। इस ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स ने उनकी फिल्म के मीम्स शेयर कर उनकी खिंचाई की। वेद नाम के यूजर ने लिखा,”क्या हाल हैं तुम्हारे? ये तुम्हें ऐसे रिप्लाई करते हैं फिर भी तुम्हें बुरा नहीं लगता। कुछ तो स्वाभिमान रखो। बड़े आदमी बन जाओगे।