IIFA 2024: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड 2024 (आईफा) का दूसरा दिन भी अबू धाबी में काफी अच्छा रहा। बी टाउन के कई स्टार्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, रेखा और शाहिद कपूर कृति सेनन समेत कई स्टार्स नजर आए। वहीं, कुछ स्टार्स ने अपनी परफॉरमेंस से इस इवेंट में चार चांद लगाए।
दूसरे दिन इस अवॉर्ड शो को शाहरुख खान ने होस्ट किया। ऐसे में किंग खान ने अपने बेहतरीन अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया और साथ ही कार्यक्रम में आए सभी लोगों को काफी एंटरटेन भी किया। इस दौरान स्टेज पर उनके साथ करण जौहर और अभिनेता विक्की कौशल भी नजर आए। चलिए अब जानते हैं कि आईफा 2024 में किस कैटेगरी में किसने अवॉर्ड जीता है।
यहां देखने आईफा विनर की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म – एनिमल
बेस्ट एक्टर– शाहरुख खान, जवान
बेस्ट एक्ट्रेस – रानी मुखर्जी, श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे
बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा, 12वीं फेल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर– अनिल कपूर, एनिमल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- शबाना आज़मी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल – बॉबी देओल, एनिमल
बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट स्टोरी (रूपांतरित) – 12वीं फेल
बेस्ट म्यूजिक– एनिमल
बेस्ट गीतकार – सिद्धार्थ-गरिमा, एनिमल से ‘सतरंगा’
बेस्ट गायक – पुरुष – भूपिंदर बब्बल, एनिमल से ‘अर्जन वैली’।
बेस्ट गायिका – महिला – शिल्पा राव, ‘चलेया’
भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान– जयंतीलाल गडा, हेमा मालिनी
सिनेमा में 25 साल पूरे करना उपलब्धि- करण जौहर
विनिंग स्पीच में क्या बोले शाहरुख
मणिरत्नम और एआर रहमान से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने अपनी विनिंग स्पीच में कहा कि मैं सभी दूसरे नॉमिनेटेड- रणवीर सिंह , रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी, विक्की कौशल, सनी पाजी सभी फिल्म में शानदार थे और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वे सभी अच्छे थे, लेकिन मुझे जीत मिली, क्योंकि लोग खुश थे कि मैंने इतने लंबे समय के बाद काम किया।
साथ ही किंग खान ने अपनी पत्नी गौरी खान का भी शुक्रिया किया। शाहरुख ने कहा कि किसी ने मुझे याद दिलाया कि फिल्म में पैसा लगाना पड़ता है। इसलिए मैं गौरी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वह शायद अकेली पत्नी हैं, जो पति पर ज्यादा खर्च कर रही हैं।