जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर यात्रा में कुछ गड़बड़ी हुई तो न सिर्फ इसका खामियाजा जम्मू-कश्मीर को भुगतना पड़ेगा, बल्कि पूरे भारत को झेलना होगा। अब्दुल्ला के इस बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नाराजगी जाहिर की है।
अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल पर फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनसे अमरनाथ यात्रा के इंतजाम को लेकर सवाल किया जाता है। इसपर वे कहते दिख रहे हैं कि अगर एक भी गड़बड़ हुई तो नतीजा सारे भारत को भुगतना होगा। अशोक पंडित ने उनके वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा,”धमकी दे रहा है यह बंदा।”
फारूक अब्दुल्ला के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा छिड़ गई। मनीष नाम के यूजर ने लिखा, ”ये तो खुलेआम धमकी दे रहे हैं, इनपर लगाम लगाने की जरूरत है।” उमेश नागर ने लिखा,”इनके दिन चले गए। अब कोई नहीं पूछ रहा इनको।” संजय रुद्राम ने लिखा,”जितने दिन फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद रहे, कश्मीर में शांति रही।”
राहुल सिंह ने लिखा,”ये भी तो हो सकता है कि अमरनाथ का बोल के कहीं और का प्लान हो। अमरनाथ यात्रा सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए भी तो बोला जा सकता है। सरकार को हमेशा तैयार रहना पड़ेगा।”
शोभा राम भारत ने लिखा,”समझ नहीं आता ऐसे लोग क्यों बाहर घूम रहे हैं। किसकी कृपा है इन पर?” एक यूजर ने लिखा ऐसे लोगों को जेल में डालो, आतंकी घटना बंद होगी।” एक हैंडल से कमेंट किया गया, ”ये धमकी नहीं दे रहे पंडित जी, ये बता रहे हैं कि उन्होंने तैयारी कर रखी है… सारे फसाद की जड़ जो हैं, उनमें से एक ये भी हैं।”
दरअसल, फारूक अब्दुल्ला से पत्रकार ने पूछा कि अमरनाथ यात्रा को लेकर कुछ खास इंतजाम करने चाहिए? जिसपर उन्होंने कहा,”देखिए, अगर खुदा ना खास्ता वहां एक भी गड़बड़ होती है, उसका नतीजा ना केवल जम्मू कश्मीर को उठाना पड़ेगा, सारे भारत को उठाना पड़ेगा। उसके लिए होशियार रहना चाहिए।”
कब शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा? जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और 35ए हटने के बाद पूरे तीन साल बाद अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। भक्तों के लिए 30 जून से अमरनाथ के दरबार खोले जा रहे हैं। सुरक्षा और अन्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सभी पुख्ता इंतजाम भी किए जाने की बात कही जा रही है। भक्तों ने 11 अप्रैल से ही अमरनाथ के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दिए हैं।