बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान( Kamal R. Khan) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया( Social media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। कमाल राशिद खान के निशाने पर इंडस्ट्री में शायद ही कोई स्टार ऐसा होगा, जो उनसे बच पाया हो। वह अक्सर किसी न किसी पर तंज कसने और उनकी धज्जियां उड़ाने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं

वह कब क्या कह जाएं कुछ पता नहीं। होता। वह कभी तो बॉलीवुड( Bollywood) और सेलेब्स पर तंज कसते हैं, तो अचानक ही उनके तेवर बदल जाते हैं। हाल ही में केआरके ने शाहरुख खान( Shahrukh Khan) से माफी मांगी थी और इसके बाद भी उन्होंने कई ट्वीट किए।

अब हाल ही में केआरके ने शाहरुख की फिल्म पठान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके कारण एक बार फिर से कमाल आर. खान चर्चा में आ गए हैं।

केआरके ने किया ट्वीट

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”शाहरुख ( Shahrukh Khan) ने शारजाह में एक मीडियाकर्मी को जवाब देते हुए कहा है कि उनकी फिल्म पठान सुपरहिट होगी!अब मैं दुनिया से वादा करता हूं कि अगर पठान ( Pathan) फ्लॉप फिल्म नहीं हुई तो मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद कर दूंगा। अगर शाहरुख पठान का नाम बदल देंगे तो मेरा चैलेंज नहीं माना जाएगा।” इस ट्वीट के बाद ही केआरके के फिर से सुर बदल गए। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ”मैं शाहरुख से सहमत हूं कि उनकी फिल्म पठान पाकिस्तान और विदेशों में हिट होगी।”

आमिर खान पर केआरके का तंज

इसी के साथ केआरके ने आमिर खान (Aamir Khan) पर भी तंज कसते हुए लिखा कि ”अब आमिर खान दूसरे एक्टर्स के साथ फिल्म प्रोड्यूस करना चाहते हैं। तो आमिर भाई,आप अपने भाई फैसल और भांजे इमरान खान को ही अपनी फिल्म में क्यों नहीं लेते। वे आपके परिवार के सदस्य भी हैं इसलिए उनकी मदद करें। और वैसे भी कोई और अभिनेता तो आपकी फिल्म करेगा नहीं क्योंकि कोई भी पागलखाने जाना नहीं चाहेगा!”

केआरके ने बॉलीवुड एक्टर्स से किया सवाल

कमाल आर. खान ने एक और ट्वीट करते हुए बॉलीवुड स्टार्स से एक सवाल करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ”मैं बॉलीवुड के हर अभिनेता से बस इतना पूछना चाहता हूं कि हर हिट फिल्म आपकी लेकिन हर फ्लॉप फिल्म निर्देशक की फिल्म क्यों होती है?”