पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलूच अब टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली पर फिदा हो गई हैं। उन्होंने हालिया ट्वीट में न केवल विराट को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है बल्कि अनुष्का शर्मा का भी जिक्र किया है। कंदील ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा था कि अगर शाहिद आफरीदी टीम इंडिया को हराते हैं तो फिर वह उनके और पूरी टीम के लिए स्ट्रिप करेंगी। लेकिन पाकिस्तानी टीम भारत से हार गई थी। इसके बाद कंदील ने आफरीदी पर जमकर भड़ास निकाली थी और उन्हें पागल तक कह डाला था। बहरहाल, ये तो अब पुरानी बातें हो गई है, लेकिन ताजा खबर यह है कि कंदील ने विराट के लिए अपनी एक बोल्ड फोटो भी शेयर की है।
पाकिस्तान की सबसे विवादित टीवी एक्ट्रेस में एक कंदील ने लिखा, ‘विराट ने मुझे स्ट्रिप डांस से बचा लिया।’ उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों? फीलिंग इन लव।’ इसके बाद उन्होंने अपनी एक ग्लैमरस फोटो टि्वटर पर शेयर कर उसे विराट कोहली को डेडिकेट किया।
आफरीदी को दी थीं गालियां: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद मॉडल कंदील बलूच भड़क गई थीं। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद आफरीदी और पूरी टीम को जमकर गाली दी थीं। उन्होंने आफरीदी को रिटायर होने तक की सलाह दे डाली थी। हार के बाद भी उन्होंने कई पोस्ट कीं और एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में वह पारंपरिक ड्रेस में थीं। उन्होंने इस वीडियो को इंडियन फैन्स को गिफ्ट किया था।
क्रिकेटर्स को पाकिस्तान नहीं आने की सलाह: एक दूसरे वीडियो में कंदील बलूच ने हार के बाद पाकिस्तान टीम को देश नहीं आने की सलाह दी थी। वीडियो में मॉडल ने कहा, ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया। तुमने फिर से हरवा दिया हमें इंडिया से। कहीं का नहीं छोड़ा तुमने। पाकिस्तान वापस मत आना। वे तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। तुम्हें हम लोग नहीं छोड़ेंगे।’
Virat baby anoshka Sharma hi Kiyn? ☹ #qandeelbaloch #viratkholi — feeling in love
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 21, 2016
Have a nice day ❤️
Dedicated this picture to #viratkohli #lovefromqandeel pic.twitter.com/O4DeXJlzF8— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 24, 2016
Afridi tm namak haram Ho BC jis thali me khaty Ho Usi me cheait krty Ho…
lanat Hy tm per #Afridi #loveindia #loveforindia #QandeelBaloch— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 24, 2016