मोदी सरकार के खिलाफ अपना बेबाक अंदाज पेश करने वाले पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने एक बार फिर से ट्विटर के जरिए केन्द्र सरकार पर तंज कसा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट वायरल हो रही है जिसमें बेरोजगारी के आंकड़े पेश किए गए हैं। देश भर में बेरोजगारी के इन आंकड़ों को देखने के बाद तमाम लोग सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले चार सालों से बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में आंकड़े पेश करते हुए कहा गया है कि देश भर में 3.03 करोड़ युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। ये बेरोजगारी के आंकड़े लॉकडाउन के बाद और भी ज्यादा बढ़े हैं।

इस रिपोर्ट पर बीजेपी का विरोध करने वाले तमाम दल और लोग शेयर कर रहे हैं और केन्द्र सरकार हर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस लिए अब्बाजान, जिन्ना, पाकिस्तान बोला जा रहा है। समझे ना,दोस्तों?’ सूर्य प्रताप सिंह का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इसके साथ ही पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने भी इस रिपोर्ट को शेयर किया है पीएम मोदी पर तंज कसा है। विनोद कापड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देखिए हर छोटी छोटी बात के लिए आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से सवाल पूछना ठीक नहीं है’।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘भाजपा है तो बेरोज़गारी है, रोज़ी – रोटी की बेजारी है। 4,27,00,000 (4।27 CR) युवा बेरोज़गार, 1,27,00,000 (1।27 CR) ने उम्मीद ही छोड़ दी। 7 साल में 14 करोड़ रोज़गार देना तो दूर, मोदी सरकार ने युवाओं की उम्मीद तक तोड़ दी। भाजपा को हराइये, रोज़गार के नए रास्ते बनाइये।’

डॉ मोनिका सिंह ने भी इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा, ‘2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा करके सत्ता में आने वाले प्रधानमंत्री का कारनामा है ये। बेरोजगारी का विकास कर दिया मोदी जी ने।’

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने ट्वीट किया, ‘देश में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन क्या केंद्र सरकार यह मानने को तैयार है ? देश में साल दर साल बेरोजगरों की संख्या बढ़ना एक चिंता का विषय है।’

कांग्रेस पार्टी के रोहन गुप्ता ने लिखा, ‘भाजपा का साथ, बेरोजगारी का विकास।’