उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना महामारी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तो वहीं विधानसभा चुनाव की तारीखें भी नजदीक आ रही हैं। ऐसे में यूपी विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी भी अपनी रणनीति तैयार कर रही है। भाजपा ने चुनाव को लेकर बैठक भी की, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भी कई सदस्य शामिल थे। बीजेपी की इस चुनावी बैठक को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है।
पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा की चुनावी बैठक को लेकर ट्वीट किया और लिखा, “जिंदगी रहे न रहे, लेकिन चुनाव की तैयारी में विलम्ब न हो। लज्जाविहीन सत्ता का युग है ये।” पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
जावेद नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “कोविड-19 की जंग हार जाएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन सत्ता में जीत मिलनी चाहिए। जब देश आप से नहीं चल सकता है तो क्यों बेड़ा गर्क करने पर तुले हैं।” अमर नाम के एक यूजर ने लिखा, “देश ने बहुत सारा कोरोना फंड दिया है तो उसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार में करेंगे, वैक्सीनेशन में नहीं।”
जिंदगी रहे या न रहे, चुनाव की तैयारी में विलम्ब न हो l
लज्जाविहीन सत्ता का युग है ये l pic.twitter.com/uciFVFB3Y0— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 25, 2021
पूर्व आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर आए लोगों के रिएक्शन यहीं नहीं थमे। पूर्णिमा नाम की एक यूजर ने लिखा, “अब यूपी जाएगा हाथ से पश्चिम बंगाल की तरह।” हेमंत नाम के एक यूजर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “इतना मन लगाकर अगर महामारी पर ही मीटिंग करते तो अब तक कोरोना कंट्रोल में आ जाता। लेकिन इन्हें लोगों के मरने से क्या फर्क पड़ता है।” शुभम नाम के एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी को यूपी चुनाव की चिंता, बेशक फिर कोई नया इमोश्नल कार्ड खेलेंगे।”
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा हो। खासकर इन दिनों वह लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गंगा नदी के किनारे दफनाए गए शवों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ये तस्वीरें योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील हैं।”
इससे इतर सूर्य प्रताप सिंह ने रेत में दफनाए गए शवों पर से लाल-पीली चुनरी हटाने को लेकर भी योगी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “राम नाम की चादर क्यों नोच रहे हो, शवों से? मौत की रंग बिरंगी फोटो न आए। परिजनों ने प्रेम व धार्मिक भाव से ओढ़ाई है ये चादर। पहले जिंदगी छीन ली, अब चैन से मरने का हक भी छीनना चाहते हो।”

