पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिन डॉक्टरों से कोरोना वायरस पर बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी ने हमसे हमारे कई अपनों को छीना है। प्रधानमंत्री के भावुक होने को लेकर पूर्व आईएस सूर्य प्रताप सिंह ने उनपर तंज कसा, साथ ही उनकी तुलना बंदल व मगरमच्छ की कहानी से की। इतना ही नहीं, पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और उन्हें तानाशाह भी बताया। केंद्र व राज्य सरकार को लेकर किया गया सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “बंदर का कलेजा और मगरमच्छ’ की कहानी सुनी है ना। आपको बंदर समझ, फिर से पीठ पर बैठाने के लिए हैं ये आंसू।” आईएएस सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहानी का जिक्र करते हुए लिखा, “असल में मगरमच्छ की बीबी ने बंदर का कलेजा लाने की फरमाइश की थी।”

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहानी के बारे में बताते हुए आगे लिखा, “उसने यह सोचकर कहा कि जब बंदर इतनी मीठी, रसीली जामुन खाता है तो उसका कलेजा कितना मीठा होगा। आज की परिस्थिति में फर्क केवल इतना है कि कलेजा ‘किसी और’ को नहीं खुद को चाहिए।”


सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट क लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उनका जवाब देते हुए लिखा, “2024 आते-आते फिर से लोग इनका गुणगान करना शुरू कर देंगे और वोट इन्हीं को देंगे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मुंह में राम बगल में छूरी, मोदी जी जनता को लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं।”

अपने एक ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार का जिक्र करते हुए उन्हें तानाशाह बताया और लिखा, “शुक्र मनाइये उत्तर प्रदेश में ‘उच्च न्यायालय’ है, वरना यह तानाशाह सरकार सांस लेने का भी अधिकार छीन ले।” उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “हाईकोर्ट से मिली सलाह पचा नहीं सकी नकारा? सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए जज बदलवाने के लिए। अब योगी जी को अपने पसंद के जज से न्याय चाहिए?”

सूर्य प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ताना मारते हुए आगे लिखा, “क्या न्यायपालिका पर भी उन्हें भरोसा नहीं रहा? वहां भी दुर्गेश चौधरी घुसाना चाहते हैं? हम सभी उच्च न्यायालय के ऋणी हैं, जो उन्होंने सरकार को आइना दिखाया।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया हो।