कोरोना का कहर देश में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के कारण ही देशभर में कई बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। वहीं, यूपी में कोविड के कारण अनाथ हुए इन बच्चों को लेकर सीएम योगी ने 5 बड़े ऐलान किये हैं, जिसमें उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने, उन्हें लैपटॉप या टैबलेट देने और प्रति माह 4000 रुपए देने का वादा किया है। उनके इस ऐलान को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा और ट्वीट कर कहा कि ऐसे ही वायदे बेरोजगार युवाओं से भी हुए थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के ऐलान को लेकर किया गया पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए लिखा, “मृत माता-पिता को तो चील कौवे नोंचकर खा गए, जंग उन बच्चों की शेष है जो अनाथ हो गए हैं।”
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “गुजरते समय के साथ, कहीं यूपी सरकार के ये वायदे भी वैसे ही दफन न हो जाएं जैसे गंगा की रेत में इन बच्चों के मां-बाप? ऐसे ही वायदे बेरोजगार युवाओं से भी हुए थे।” बता दें कि सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम को लेकर भी ट्वीट किया।
एक वादा केंद्र का भी है l इसमें कितना सच कितना झूठ, ये भी देखेंगे l pic.twitter.com/TLXhXlWchd
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 4, 2021
दरअसल, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मोदी सरकार ने 23 वर्ष का होने पर 10 लाख रुपए, बच्चों का नजदीकी स्कूल में एडमिशन और उन्हें 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा कवर देने का वादा किया। इस बात पर अपना रिएक्शन देते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “एक वादा केंद्र का भी है। इसमें कितना सच, कितना झूठ, ये भी देखेंगे।”
पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, “एनसीपीसीआर के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा यानी 2110 बच्चे अनाथ हुए हैं। यूपी सरकार ने अभी तक सर्वे भी आरंभ नहीं किया, सहायता देना तो दूर की बात।”
पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी जमकर कमेंट किये। प्रिंस नाम के एक यूजर ने लिखा, “जनता हिंदू, मुस्लिम का अफीम पीकर ऐसी हो गई है कि 2022 का चुनाव आते-आते वह अपना सारा दुख-दर्द भूल जाएगी।” मेहूल नाम के एक यूजर ने लिखा, “कोई जीते, कोई हारे, इनसे यूपी और देश तो हार ही गया।” अमित नाम के एक यूजर ने लिखा, “देखना क्या है सर, अभी तक सब देख तो लिया, सारा झूठ ही होगा।”

