पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और आए दिन सरकार पर अपने सोशल पोस्ट के जरिए निशाना साधते दिखते हैं। इस बार सूर्य प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत का एक वीडियो शेयर किया है। बीकेयू नेता राकेश टिकैत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में राकेश टिकैत कहते नजर आ रहे हैं कि जैसे बंगाल में उन्होंने दवा डाली थी और वो ठीक काम कर गई थी। वैसे ही अब वह यूपी में भी करेंगे।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- ”जो दवाई बंगाल में दी थी, यो दवा ठीक काम करी वहां पे, यो ही दवा उत्तर प्रदेश में देगें’- टिकैत। यो बात चोक्खी रही।” पूर्व आईएएस के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। मनोज शर्मा नाम के यूजर ने कहा- ‘ये यूपी है, यहां महाराज जी हैं।  ना कि ममता। हर ऐरे गेरे को लगता है कि बंगाल उन्होंने जिताया। अगर बीजेपी बंगाल में 3से 70 पर पहुंच गई तो अब यूपी में कितने पहुंचाओगे।’

गौहर नाम के यूजर बोले- ‘उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ा अंतर है। टिकैत साहब उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं कर पाएंगे आप।’ विशाल भारत नाम के शख्स बोले- ‘कभी रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बोल दिया करो। NRC, जनसंख्या नियंत्रण पर बोल दिया करो।370 पर बोल दिया करो। या फिर ये देश के अंतर्गत नहीं आते?’

ममता पटेल नाम की यूजर बोलीं- ‘पैरों में हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में बैठेंगे। ऐसा सपना दिखाने वालों ने आज बाइक पर बैठने लायक भी नही छोड़ा।’ एक यूजर ने कहा- लो इन्होंने खुद बता दिया कि इनका अजेंडा था। किसान आंदोलन से इन्हें कोई लेना देना नहीं।

श्रद्धा तिवारी नाम की महिला बोलीं- ‘हर बीमारी का इलाज किसी न किसी दवाई में होता है। उसी प्रकार BJP की दवाई का इलाज बस वोट काटने में है, क्योंकि उनको वोट से ज्यादा प्रेम है। सही दवाई दे रहे हो आप राकेश जी।’

श्रीधर नाम के यूजर ने कहा- ये तो ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि यूपी इनके हाथों में हैं। मनीष कुमार नाम के यूजर बोले- ‘इस तरह की भाषा का समर्थन कहां तक उचित है। माना कि टिकैत बहुत पढ़े लिखे नहीं, लेकिन आप तो अपने नाम के साथ आईएएस लिखते हैं।’