इस बार फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान के घर पहुंचीं और एक्ट्रेस का घर देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि राधिका का घर काफी आलीशान था, बल्कि इसलिए क्योंकि उनके घर के अंदर एक बड़ा सा बगीचा भी है। जो मुंबई में होना थोड़ा मुश्किल है। उनका घर देखकर फराह ने उनसे पूछ लिया कि आखिर वो कितना कमा लेती हैं। राधिका मदान ने हाल ही में कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के साथ अपने घर का टूर कराया है।
फराह अंदर कदम रखते ही दंग रह गईं। “हे भगवान! दिलीप, जरा इसके घर को तो देख। राधिका, मैंने मुंबई की किसी बिल्डिंग के अंदर इतना बड़ा घर कभी नहीं देखा!” फराह खुद को रोक नहीं पाईं और पूछा, “अब सच-सच बताओ—तुम कितना कमा रही हो?” उनकी बात सुनकर हंसते हुए राधिका ने जवाब दिया, “मैंने थोड़ा बहुत काम कर लिया है।” इस पर फराह ने पूछा, “थोड़ा? इस जगह को देखो, कितनी बेहतरीन है।” फिर फराह ने पूछा कि क्या ये घर ऐसे ही खरीदा था या खुद डिजाइन किया है?

दिल्ली की तरह बना है राधिका का घर
राधिका ने फराह को बताया कि ये घर उन्होंने अपने हिसाब से बनवाया है। “ये मैंने बनाया है। मैं दिल्ली से हूं और मुझे कोठी में रहने की आदत है, तो यहां भी मैंने एक बनवा ली।” राधिका के घर में एक बड़ा सा बगीचा है, जहां राधिका सुबह योगा करती हैं और शाम को पार्टी।

फराह ने राधिका से पूछा कि क्या इस घर में वो अकेली रहती हैं या कोई और भी साथ रहता है। राधिका ने बताया कि वो अकेले रहती हैं, जिसके बाद फराह ने कहा कि अब उनका घर देखने के बाद बहुत से लोग उनके साथ मूव इन करना चाहेंगे। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वो चाहती हैं कि उनके माता-पिता उनके साथ शिफ्ट हो जाएं।

राधिका के घर में है दिल्ली वाइब
फराह ने कहा कि राधिका के घर में दिल्ली वाली वाइब है। “इसमें वाकई दिल्ली जैसी वाइब है। कितना बड़ा है, बिल्कुल वहां के घरों जैसा। मुंबई में ऐसा मिलना बहुत मुश्किल है।” जैसे-जैसे टूर आगे बढ़ा, फराह खान ने पूछा, “क्या देखने के लिए कुछ बचा है जैसे किचन?” इसके बाद राधिका ने उन्हें किचन दिखाया और फराह ने हैरान होते हुए कहा, “ये तो जेम्स बॉन्ड किचन जैसा लग रहा है!”

राधिका के घर में मटका रखा है, जिसे देख फराह ने पूछा कि ये यहां क्यों है। जिसके बाद राधिका ने बताया कि वो मटके का पानी पीते हुए बड़ी हुई हैं। अब भी वो इसी का पानी पीती हैं। “हम अपने घरों को चाहे जितना भी सजाएं अंदर से तो हम वही लोग हैं।” अंत में फराह ने पूछा, “मैं आपकी इनकम जानना चाहती हूं।”
