450 भोजपुरी फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों, वेब सीरीज में काम कर चुके एक्टर रवि किशन आज एक बड़ा नाम हैं। लेकिन करियर की शुरुआत में उन्होंने भी बहुत कुछ झेला है। हाल ही में उन्होंने बताया कि वो कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुके हैं। जब वो बिहार छोड़कर मुंबई आए थे उस वक्त उनकी उम्र बहुत कम थी। उस वक्त वो काम की तलाश में थे और इस दौरान कई लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की। मगर रवि किशन ने धैर्य से काम लिया और किसी की बुरी मंशा पूरी नहीं होने दी।
शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल के साथ खास बातचीत करते हुए रवि किशन ने ढेर सारी बातें शेयर की। रवि किशन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी यौन शोषण का शिकार होते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “जब आप युवा और अच्छे दिखने वाले होते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई इंडस्ट्री में होता है। वे कोशिश करते और उम्मीद करते हैं कि यह काम आएगा।”
यौन शोषण का शिकार होते-होते बचे रवि किशन
रवि किशन ने आगे कहा, “मैंने अपनी जवानी में कई अटैक झेले हैं। मैं दुबला था, मेरे लंबे बाल थे, मैं बाली पहनता था। मैं सबको बताना चाहता हूं कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट अपनाए, लेकिन उन्हें तुरंत इसका पछतावा हुआ। उन्हें इसकी लत लग गई या उन्होंने अपनी जान ले ली।”
रवि किशन ने ऐसे किया सरवाइव
रवि किशन ने बताया कि उन्होंने धैर्य से काम किया। उन्होंने कभी स्टारडम और सक्सेस के लिए कोई आसान रास्ता नहीं चुना। “मैंने आजतक नहीं देखा कि कोई शॉर्टकट लेकर स्टार बना हो। आप अपना सही समय आने का इंतजार करें, धैर्य रखे। मैं खुद को कहता था कि एक दिन सूरज जरूर चमकेगा। 90 के दशक में मेरे सारे दोस्त अक्षय कुमार और अजय देवगन वो सुपरस्टार बन गए, लेकिन मेरा समय आने का इंतजार किया।”
बता दें कि रवि किशन को हाल ही में ‘लापता लेडीज’ में देखा गया था, जो भारत की तरफ से ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए चुनी गई थी। हालांकि बाद में ये बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी से बाहर हो गई। इसके अलावा रवि किशन नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ में भी नजर आए थे।
