Sonu Sood: कोरोना वायरस के चलते देश भर में अचानक हुए लॉकडाउन से आम आदमी को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। सोनू सूद ने इस बीच उन लोगों की बहुत मदद की जिन्हें लॉकडाउन के समय में एक जगह से दूसरी जगह जाना था और उस समय साधान मौदूज नहीं थे। तब सोनू सूद एक लौते ऐसे शख्स थे जो इन लोगों की मदद के लिए आगे आए थे। ऐसे में सोनू सूद इन लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए थे।

अब सोनू सूद अपनी कथा लोगों को बताना चाहते हैं कि उस समय में उन्होंने कैसे खुद को मजबूत किया और अपने कदम इस नेक काम की ओर आगे बढ़ाए। सोनू सूद की किताब आ रही है। दिसंबर में सोनू सूद खुद पर लिखी गई ‘आई एम नो मसीहा’ बुक लॉन्च कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी किताब के कवर की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘आई एम नो मसीहा दिसंबर में आएगी। यह मेरी जिंदगी की कहानी है। उतनी ही उन हजारों migrant workers की भी कहानी है। प्री-ऑर्डर कीजिए। हिंदी में और अंग्रेजी में भी।’

सोनू सूद तस्वीर में व्हाइट शर्ट पहने दिख रहे हैं। उनके पीछे ब्लू बैकग्राउंड रखा गया है। सोनू के ठीक पीछे मजदूरों के चित्र बने नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक ने बच्चे को गोद में उठा रखा है औऱ वह पैदल चल रहा है। एक महिला सिर पर पल्लू रखे और हाथ में ढेर सारा सामान रखे नजर आ रही है। सोनू सूद की ये बुक अंग्रेजी और हिंदी दोनों में छापी जा रही है। इसलिए दो कवर हैं एक में हिंदी में टाइटल लिखा गया है तो दूसरे में अंग्रेजी में।

सोनू सूद ने लॉकडाउन में तो ये नेकी का काम किया ही था। अभी भी सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। ट्विटर पर आए दिन कोई न कोई शख्स उनसे विनती करता नजर आता है कि आर्थिक मदद करें या पढ़ाई के लिए मदद करें, सोनू उन सभी फैंस की न सिर्फ सुनते हैं, बल्कि ट्वीट कर उन्हें आश्वासन भी देते हैं। साथ ही सोनू प्यार भरा मैसेज भी अपने फैंस को देते हैं जो कि लोगों के दिल जीत लेता है।

सोनू की बुक के कवर को देख कर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। सोनू सूद फैंस कह रहे हैं कि वह फरिश्ता हैं। तो किसी ने कहा- यही तो बढ़प्पन है कि किसी के लिए कुछ कर भी दिया औऱ कह भी दिया कि मैंने कुछ नहीं किया। तो कोई बोला-आई लव यू सोनू भैया। एक यूजर ने लिखा-बहुत प्यारा बुक कवर है भैया सोनू आई लव यू।