बॉलीवुड के जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal ) गुरुवार को एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए। सिंगर बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिर गए थे। जिससे उनकी कोहनी सिर और पसलियों में चोट आई। दुर्घटना के बाद जुबिन को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद जुबिन के दाहिने हाथ का ऑपरेशन हुआ है।
हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार है। जुबिन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट के जरिए अब सिंगर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है। बताया है कि उनकी तबीयत अब कैसी है।
जुबिन ने किया ट्वीट
जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal ) ने ट्विटर पर अपनी अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बेड पर बैठे हुए हैं और खाना खा रहे हैं। जुबिन के शेयर करते ही उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है, जिसमें वह हॉस्पिटल के ड्रेस पहने दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी सेहत की भी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। भगवान मुझे देख रहे थे और इस गंभीर हादसे में उन्होंने मुझे बचा लिया। मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं और मेरी रिकवरी हो रही है। आपके इस बेशुमार प्यार और प्रार्थनाओं के लिए दिल से शुक्रिया।’
उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, ये तस्वीर में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही वह फोटो में मुस्कुरा रहे हैं। फिलहाल जुबिन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जब वह आगे के इलाज के लिए अपने होम टाउन उत्तराखंड जा रहे थे। डॉक्टरों ने उन्होंने आराम करने की सलाह दी है।
कई सेलेब्स ने किए कमेंट्स
जुबिन (Jubin Nautiyal ) के इस ट्वीट पर कई सेलेब्स उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। रैपर बादशाह (Badshah) ने लिखा कि ‘जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई। फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने लिखा कि ‘ओह मैन गेट वेल सून जुबिन एंड गॉड ब्लेस।’ तुषार जोशी (Tushar Joshi) ने लिखा कि ‘आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं भाई।’ वहीं सिंगर नीति मोहन (Niti Mohan) लिखती हैं कि ‘लॉट्स ऑफ लव एंड स्पीडी रिकवरी।’ असीस कौर ने लिखा कि ‘स्पीडी रिकवरी ब्रो, आपको अच्छी वाइब्स भेज रही हूं।’
