Housefull 5 Trailer X Review: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और फरदीन खान जैसे सितारों से सजी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पाचवीं किस्त का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है। 3.53 मिनट के इस ट्रेलर में पत्नियों की अदला-बदली और मर्डर मिस्ट्री के साथ जबरदस्त कॉमेडी का तड़का देखने के लिए मिल रहा है। इसमें थोड़ी कंफ्यूजन भी है। अक्षय एक बार फिर से कॉमेडी किंग बनकर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसका उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार था।

साजिद नाडियाडवाला की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। इसमें देख सकते हैं कि पूरा ट्रेलर क्रूज पर ही आधारित है। इसमें पापा रंजीत अपनी सारी संपत्ति बेटे जॉली के नाम कर देते हैं, जिसका पता चलते ही अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन क्रूज पर पहुंच जाते हैं और तीनों ही खुद को पापा रंजीत के बेटे बताते हैं। अभी ये गुत्थी सुलझ पाती कि इससे पहले एक मर्डर मिस्ट्री के एंगल की भी एंट्री होती है, जिसमें ये तीनों स्टार्स फंस जाते हैं और फिर शुरू होता है कॉमेडी का असल तड़का। ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। कॉमेडी का भी फुल डोज तड़का लगा है। तीन मिनट से ज्यादा का ये ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग लग रहा है।

क्या कहती है पब्लिक?

इसके साथ ही अगर ‘हाउसफुल 5’ ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग पॉजिटिव रिव्यूज दे रहे हैं। वह इसे काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही अक्षय कुमार की कॉमेडी में वापसी को लोग खासकर पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। एक ने लिखा, ‘मैं तो इसे फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखूंगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘लंबे समय के बाद अक्षय कुमार फॉर्म में दिख रहे हैं। हमें अक्की से ऐसी ही उम्मीद रहती है। ट्रेलर देखने के साथ ही मैं ये कह सकता हूं कि ये फिल्म सुपरहिट होगी।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं और फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे सुपरहिट बता रहे हैं।

18 किरदार संग क्रूज पर कॉमेडी

आपको बता दें कि ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर से पहले इसका टीजर जारी किया गया था। 1.16 मिनट के टीजर में भी जबरदस्त कॉमेडी का तड़का देखने के लिए मिला था। इस टीजर के जरिए फिल्म की स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस करवाया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे 18 सितारे अपने किरदारों को इंट्रोड्यूस कराते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, अगर फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो ये 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘आपका लड़का लात मारता है’, सौतेली मां मधुबाला और पिता किशोर कुमार के बीच में सोते थे अमित कुमार, सुनाया पुराना किस्सा| CineGram